परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद PM मोदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला- ‘अहंकार’ गठबंधन…
-कुछ पार्टियां समाज को बांटने की कोशिश कर रही हैं
-उनका मकसद भारतीय संस्कृति पर हमला करना है
भोपाल/नवप्रदेश। PM MODI in Bina: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को मध्य प्रदेश के बीना पहुंचे। इस मौके पर मोदी ने 50,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सनातन पर चल रहे विवाद को लेकर विपक्ष के ‘इंडिया’ गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुछ पार्टियां समाज को बांटने की कोशिश कर रही हैं। इनका मकसद भारतीय संस्कृति पर हमला करना है। विपक्षी गठबंधन सनातन धर्म को नष्ट करना चाहता है। भारतीयों की आस्था पर हमला करना विपक्षी मोर्चे की रणनीति है। ये लोग सनातन की परंपरा को ख़त्म करना चाहते हैं। वे सनातन को नष्ट कर देश को गुलामी में धकेलना चाहते हैं। लेकिन उनके मंसूबों को मिलकर नाकाम करना होगा।
पीएम मोदी ने कहा इंडिया अघाड़ी के नेताओं की बैठक में अभी तक नेतृत्व को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। वे नेतृत्व को लेकर असमंजस में हैं। इस गठबंधन को लोग अहंकारी गठबंधन कहते हैं। भारत की संस्कृति पर हमला करना ही इस अहंकारी मोर्चे की नीति और रणनीति है। इस मोर्चे ने भारतीयों की आस्था पर हमला करने का फैसला किया है। इस अहंकारी मोर्चे का उद्देश्य भारत के विचारों और मूल्यों को नष्ट करना है।
अहंकारी मोर्चा सनातन की परंपराओं को ख़त्म करने का संकल्प लेकर आया है। वह सनातन जिस पर महात्मा गांधी जीवन भर विश्वास करते थे, वह सनातन जिसने उन्हें छुआछूत के खिलाफ आंदोलन करने के लिए प्रेरित किया। सनातन परम्परा को ये अहंकारी नेता समाप्त करना चाहती है। हमें मिलकर ऐसी ताकतों को रोकना होगा। इस दौरान उन्होंने यह भी आलोचना की कि वे एकता के बल पर उनके इरादों को ध्वस्त करना चाहते हैं।