After Announcemet of CM : रविवि में ऑनलाइन एग्जाम को लेकर आदेश हुआ जारी, देखें
रायपुर/नवप्रदेश। CM Announced : हाल ही में छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन एग्जाम कराने को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव किया था। इस संबंध में छात्र संगठन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। छात्रसंघ ने रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा कराने का अनुरोध किया था। CM के ऐलान के बाद अब इस मामले में आदेश जारी कर दिया गया है।
खिले स्टूडेंट्स के चेहरे
बेमेतरा जिले के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Announced) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छात्रों ने उनसे ऑनलाइन एग्जाम की मांग की थी इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं जल्द ही आदेश जारी हो जाएगा। CM के इस बयान के बाद एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडे, एनएसयूआई नेता आकाश शर्मा का कहना है कि सीएम के बयान के बाद स्टूडेंट्स में खुशी है।
इस वजह से ऑनलाइन एग्जाम की मांग
छात्र नेता हनी सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने पूरे साल ऑनलाइन क्लासेस ली। बहुत से स्टूडेंट को पढ़ने में और कोर्स कंप्लीट करने में दिक्कतें आईं। इसकी शिकायत हमारे पास पहुंची थी। जिस वजह से एनएसयूआई के पदाधिकारी छात्र हित में इस मांग को यूनिवर्सिटी प्रबंधन के सामने रख रहे हैं। जब वह पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से हो सकती है तो परीक्षा क्यों नहीं दी जा सकती। ऑनलाइन परीक्षा लिए जाने से परीक्षा का दबाव कम होगा, जिन बच्चों की ठीक तरह से तैयारी ही नहीं हो पाई उन्हें उत्तर देने का अधिक समय मिलेगा।
1 लाख से अधिक स्टूडेंट्स होंगे शामिल
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (CM Announced) की परीक्षाएं 16 अप्रैल से ली जानी है। इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है । ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कि ये परीक्षाएं ऑनलाइन तरीके से हो सकती हैं। ऐसा हुआ तो कॉलेज जाकर स्टूडेंट्स को परीक्षा देने की जरूरत नही होगी। पिछले साल कोविड-19 संक्रमण की वजह से परीक्षाएं ऑनलाइन भी हुई थी। इस बार हो रही परीक्षा में 1 लाख 82 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे।