After Accident Video : ग्रामीणों ने लूटे चना की 982 बोरी, वीडियो हुआ वायरल, केस दर्ज

After Accident Video : ग्रामीणों ने लूटे चना की 982 बोरी, वीडियो हुआ वायरल, केस दर्ज

After Accident Video: Villagers looted 982 sacks of gram, video went viral, case registered

After Accident Video

बिलासपुर/नवप्रदेश। After Accident Video : किसी का सर्वनाश तो किसी के लिए बन जाता है सुख का कारण। ये कहावत तो आप सभी ने सुनी ही होगी, पर ऐसा देखने को कम ही मिलता है। लेकिन ये नजारा गुरुवार तड़के हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम बेलमुण्डी के मेनरोड पर देखने को मिला। दरअसल, जब यहा दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई तो ग्रामीणों ने 982 चना के बोरिया लूट लिए।

गुरुवार तड़के चना और सीमेंट से भरे दो ट्रकों में टक्कर हो गई। इस हादसे में चना लेकर जा रही ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर, सुबह होते ही ट्रक में भरे चने की बोरियों को लूटने ग्रामीणों में होड़ मच गई। देखते ही देखते ग्रामीणों ने 982 बोरी चना पार कर दिया। इस घटना का VIDEO भी सामने आया है, जिसमें ग्रामीण ट्रक में चढ़कर चने की बोरियां निकालते और लेकर जाते दिख रहे हैं। ट्रक से चना गायब होने पर फर्म के मालिक ने थाने में चोरी का केस भी दर्ज कराया है। घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है।

हादसे के बाद चना लूटने ग्रामीणों में मची होड़

जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार (After Accident Video) के सुहेला थाना क्षेत्र के हिरमी निवासी भीमसेन यादव ट्रक चालक है। बुधवार की रात करीब 9 बजे वह ट्रक क्रमांक सीजी 04 HW 4127 में अल्ट्रा ट्रेक सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट लेकर पेंड्रारोड जाने के लिए निकला था। रात करीब 1.20 बजे वह हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम बेलमुण्डी के आगे मेनरोड पहुंचा था। तभी नेशनल हाइवे में ट्रक का टायर फट गया, जिस पर उसने ट्रक को सड़क किनारे खड़ी कर दिया और इंडीकेटर लाइट चालू कर टॉयर बदल रहा था। उसी समय ट्रक क्रमांक सी जी 07 AX 9803 का चालक तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए आया और उसके ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। इससे उसकी ट्रक सामने खड़ी ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में उसकी ट्रक के आगे और पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

ट्रक ड्राइवर के घायल होने के बाद लावारिस खड़ी थी ट्रक

फर्म का मालिक पहुंचाकर चोरी का केस किया दर्ज

चना राजनांदगांव के बसंतपुर स्थित हरिओम शक्ति इंडस्ट्रीज के मालिक राहुल माखीजा का है। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह चालक राजकुमार ट्रक में चना लोड कर बिहार मीरगंज लेकर जाने के लिए निकला था। उन्होंने ट्रक को भिलाई के आगरा उरई रोड लाइंस नाम के ट्रांसपोर्टर से बुक कराया था।

गुरुवार की सुबह उन्हें जानकारी (After Accident Video) दी गई कि ट्रांसपोर्टर की ट्रक हिर्री क्षेत्र के बेलमुंडी के पास एक्सीडेंट हो गया है। चालक घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक में कोई खलासी नहीं है, जिसके कारण चना लोड ट्रक क्षतिग्रस्त होकर खड़ी है। जानकारी मिलने पर गुरुवार दोपहर राहुल माखीजा ट्रक के पास पहुंचा, तब उसमें एक भी बोरी चना नहीं था। उसने चना चोरी होने की जानकारी दी है। TI बृजलाल भारद्वाज ने बताया कि उसकी रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *