ईडी की दिनभर की पूछताछ के बाद भूपेश बोले 33 लाख ले गए

ईडी की दिनभर की पूछताछ के बाद भूपेश बोले 33 लाख ले गए

ये स्त्री धन है और सभी परिवार के सदस्यों के रुपए हैं
सीडी कांड में मेरे बरी होने से वे सब बौखला गए :भूपेश

रायपुर। (Former CM Bhupesh Baghel) छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में सोमवार को ईडी ने दबिश दी। ईडी की दिनभर की पूछताछ के बाद भूपेश बोले मेरे हाथ से 33 लाख लेकर गई है। पूछताछ के बाद भूपेश बघेल सामने आये और मीडिया से बातचीत की। जहां उन्होंने कहा कि, मंतू राम पवार और पुनीत गुप्ता के बातचीत का पेन ड्राइव ले गए हैं। घर में उन्हें 33 लाख रुपए नगद मिला और वे इसे ले गए। ये स्त्री धन है और अलग- अलग सदस्यों की कुल रकम है। बघेल ने कहा कि, विधानसभा में सवाल पूछना गुनाह हो गया है। मेरे सवाल पूछने के चार दिन बाद ईडी मेरे घर पहुंच गई। सीडी कांड में मेरे बरी होने से वे सब बौखला गए हैं। लेकिन इसका हिसाब हम दे देंगे। ईडी का उद्देश्य मुझे बदनाम करना था, उन्हें छापे में कुछ नहीं मिला। सीएम विष्णुदेव साय लिखा हुआ पढ़ते हैं, वे कुछ बोल तो पाते नहीं है। तीन साल से शराब घोटाले में जांच चल रही है और भूपेश बघेल मौत से भी नहीं डरता है।
इसके पूर्व ईडी की कार्रवाई की खबर मिलते ही कांग्रेस के बड़े नेताओं की फौज पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पहुंच गई। कार्यकर्ता भी इकट्ठे हो गए। भूपेश बघेल ने कांग्रेस की एकजुटता दिखाकर ईडी वालों के षडयंत्र को विफल कर दिया, इसके लिए सभी नेताओं कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
मुकेश और राजेंद्र के घर से फाइलें जब्त
ईडी ने नेहरू नगर में मुकेश चंद्राकर और राजेंद्र साहू के घर से फाइलें जब्त की हैं। यह भी पता चला है कि, 6 मोबाइल को भी सिम कार्ड सहित जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि, मोबाइल से बातचीत के डिटेल खंगालेगी ईडी की टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *