Afghanistan disaster : भारतीयों की तत्काल वापसी हों

Afghanistan disaster : भारतीयों की तत्काल वापसी हों

Afghanistan disaster: immediate return of Indians

Afghanistan disaster

Afghanistan disaster : अफगानिस्तान में तालिबान ने जो उत्पात मचा रखा है उसे देखते हुए वहां फंसे भारतीयों की तत्काल स्वदेश वापसी सुनिश्चित की जाएं। भारत ने अपने दूतावास के अफसरों और कर्मचारियों को वापस बुला लिया है लेकिन अभी भी वहां बड़ी संख्या में भारतीय है जिनके परिजन भारत में चिंतित है। उन भारतीयों को भी सरकार जल्द से जल्द अफगानिस्तान से निकालने का प्रबंध करें इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएं क्योंकि तालिबान ने अफगानिस्तान में तख्ता पलट के बाद से हिंसा का तांडव शुरू कर दिया है।

काबूल एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है जो तालिबान के खौफ से अपना देश छोड़कर अन्य देशों में शरण लेने के लिए वहां से जाना चाहते है। इस वजह से काबूल एयरपोर्ट पर बार बार गोली बारी की घटनाएं हो रही है, इससे स्पष्ट है कि अफगानिस्तान में हालात किस कदर खराब हो रहे है।

अब तो अफगानिस्तान (Afghanistan disaster) के कई इलाकों में तालिबान के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है जिससे बौखलाकर तालिबान उनके खिलाफ दमनचक्र चला रहा है। ऐसी स्थिति में अगर वहां गृह युद्ध के हालात निर्मित होते है तो वहां फंसे हजारों भारतीयों की स्वदेश वापसी की राह कठिन हो जाएगी और उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका भी बनी रहेगी। इस स्थिति में बेहतर यही होगा कि सरकार अफगानिस्तान से भारतीयों को जल्द से जल्द प्रदेश लाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्यवाही करें।

तालिबान की बात पर कतई भरोसा न करें, जिसने कहा है कि अफगानिस्तान में रह रहे भारतीयों और अन्य देशों के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है और न ही उन्हे देश छोडऩा चाहिए। तालिबान के इस आश्वासन के बाद भी अन्य देशों की सरकारें वहां फंसे अपने लोगों को वहां से बाहर निकाल रही है, इसलिए भारत सरकार को भी इस काम में देर नहीं करनी चाहिए और भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने का तत्काल इंतजाम करना चाहिए।

अफगानिस्तान (Afghanistan disaster) में तालिबान का कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है और तालिबान के आतंकी अब काबुल के काफी नजदीक पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के मौजूदा हालात का असर भारत समेत दुनिया के तमाम देशों पर पडऩे वाला है। भारत से अफगानिस्तान को मिलने वाली मदद की तारीफ करने वाले इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन तालिबान ने साथ में चेतावनी भी दी है कि अगर भारतीय सेना वहां जाती है तो यह ‘अच्छा नहीं होगा।’

ऐसे में यह जानना बेहद अहम हो जाता है कि तालिबान की मौजूदा स्थिति का भारत पर क्या असर होने वाला है क्योंकि भारत ने अफगानिस्तान में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कई सारे प्रोजेक्ट्स लगा रखे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *