Affordable Housing Chhattisgarh : राज्य स्तरीय आवास मेले में दो हजार करोड़ की नई आवासीय योजनाओं का होगा शुभारंभ आज

Affordable Housing Chhattisgarh

Affordable Housing Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ राज्य अपने स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती वर्ष मना रहा है। इस अवसर पर Housing Board Chhattisgarh द्वारा प्रदेशवासियों को सुलभ और किफायती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन और आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के निर्देशानुसार राजधानी रायपुर के बी.टी.आई. ग्राउंड, शंकर नगर में 23 से 25 नवंबर 2025 तक राज्य स्तरीय आवास मेला आयोजित होगा।

इस मेले में प्रदेशभर की आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की विस्तृत जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध होगी। साथ ही, आवासीय योजनाओं की स्पॉट बुकिंग सुविधा, बैंक ऋण सहायता तथा पंजीयनकर्ताओं के लिए आकर्षक उपहार जैसी विशेष व्यवस्थाएँ भी की जाएँगी।

इस दौरान हाउसिंग बोर्ड द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगभग 2000 करोड़ रुपए की नई आवासीय योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इन योजनाओं में लगभग 70 प्रतिशत आवासीय संपत्तियाँ समाज के कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए आरक्षित रहेंगी, जिससे Affordable Housing के लक्ष्य को और मजबूती मिलेगी।

हाल ही में सम्पन्न राज्योत्सव-2025 के दौरान गृह निर्माण मंडल ने नवा रायपुर में अपनी विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई थी, जिसे नागरिकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। हजारों आगंतुकों ने स्टॉल का भ्रमण कर संपत्तियों में गहरी रुचि दिखाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी स्टॉल का अवलोकन कर हाउसिंग बोर्ड के कार्यों की सराहना की थी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष में आयोजित यह राज्य स्तरीय आवास मेला प्रदेशवासियों के लिए ऐतिहासिक अवसर है। सरकार का संकल्प है कि हर परिवार के पास अपना पक्का घर हो। लगभग 2000 करोड़ रुपए की नई योजनाओं तथा नवीन आबंटी पोर्टल की शुरुआत इस दिशा में बड़ा कदम है। हाउसिंग बोर्ड की पारदर्शी व जनहितैषी कार्यप्रणाली “सबके लिए आवास” के संकल्प को साकार करेगी।

आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि लक्ष्य स्पष्ट है — वर्ष 2027 तक प्रत्येक परिवार को पक्का छत उपलब्ध कराना। राज्य स्तरीय आवास मेला इस दिशा में परिवर्तनकारी कदम साबित होगा।

गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव ने बताया कि राज्योत्सव के दौरान मिला सकारात्मक प्रतिसाद दिखाता है कि लोगों का हाउसिंग बोर्ड की योजनाओं पर भरोसा बढ़ रहा है। मेला प्रदेश के नागरिकों को एक ही स्थान पर सभी योजनाओं की जानकारी, आवेदन और बुकिंग की सुविधा प्रदान करेगा। पिछले दो वर्षों में हाउसिंग बोर्ड ने कई जनहितैषी योजनाएँ प्रारंभ की हैं, जिनमें One Time Settlement Scheme-2 विशेष रूप से उल्लेखनीय है, जिसके अंतर्गत भवन मूल्य में 30 प्रतिशत तक की छूट देकर आमजन को किफायती आवास उपलब्ध कराया गया है।

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का यह राज्य स्तरीय आवास मेला प्रदेश की आवासीय विकास यात्रा में नया अध्याय जोड़ेगा। रजत जयंती वर्ष में यह आयोजन “सबके लिए आवास” के लक्ष्य हेतु एक ऐतिहासिक और सार्थक पहल साबित होगा।