Adults Films : सरकार को अभी भी लोग दे रहे चकमा, बैन के बावजूद धड़ल्ले से खुल रही वेबसाइट्स

Adults Films : सरकार को अभी भी लोग दे रहे चकमा, बैन के बावजूद धड़ल्ले से खुल रही वेबसाइट्स

Adults Films,

नई दिल्‍ली, नवप्रदेश। भारत में पोर्न साइट्स बैन होने के बाद भी लोग सरकार को चकमा देकर पोर्न खोल रहे हैं। एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि बहुत ही बड़ी तादात में लोग पोर्न साइट्स (Adults Films) अभी भी खोल रहे हैं।

डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन्स की तरफ से बड़ी वैश्विक पोर्न वेबसाइट्स को प्रतिबंध किए जाने के बाद भी वो आसानी से स्‍मार्टफोन पर एक्‍सेस (Adults Films) हो रहे हैं।

कुछ वेबसाइट्स ने अपने डोमेन में हल्‍का सा फेरबदल कर दिया है और फिर से बिना किसी बैन बाईपास को पार किए आसानी से अलग-अलग स्‍क्रीनों पर आसानी (Adults Films) से देखे जा रहे हैं।

आपको बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्यूनिकेशन्स ने देश की सभी इंटरनेट सर्विस लाइसेंसीज को एक पत्र लिख पॉर्न वेबसाइट्स को बंद करने का आदेश दिया था। भारत सरकार ने साल 2015 में 857 पॉर्न वेबसाइट्स को इसलिए बैन कर दिया था कि उनके कॉन्टेंट अनैतिक और अश्लील थे।

कार्रवाई डॉट कॉम डोमेन पर हुई तो पोर्न वेबसाइट्स ने निकाल लिया काट दो वैश्विक पोर्न पोर्टल – रेडट्यूब और पोर्नहब ने भारत में वापसी की है और किसी को इन साइटों पर एक्सेस करने के लिए कोई तरकीब लगाने की जरूरत नहीं है।

डोमने नेम में हल्‍का से बदलाव कर ये आसानी से चल रहे हैं। चूंकि कार्रवाई डॉट कॉम डोमेन पर हुई है, तो पोर्न वेबसाइट्स बिना किसी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन), वैकल्पिक ब्राउजर्स, प्रॉक्सीज और अन्य उपायों की जरूरत के बिना विभिन्न स्क्रीन्स पर आसानी से एक्सेस की जा सकती हैं।

आपको बता दें कि डॉट ओआरजी (.org) ज्यादातर नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। वहीं डॉट नेट (.net) का इस्तेमाल एक्सटेंशन नेटवर्क के लिए होता है। .net डोमेन अधिकतर इंटरनेट, ईमेल और नेटवर्किंग सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

कार्रवाई डॉट कॉम डोमेन पर हुई तो पोर्न वेबसाइट्स ने निकाल लिया काट दो वैश्विक पोर्न पोर्टल – रेडट्यूब और पोर्नहब ने भारत में वापसी की है और किसी को इन साइटों पर एक्सेस करने के लिए कोई तरकीब लगाने की जरूरत नहीं है।

डोमने नेम में हल्‍का से बदलाव कर ये आसानी से चल रहे हैं। चूंकि कार्रवाई डॉट कॉम डोमेन पर हुई है, तो पोर्न वेबसाइट्स बिना किसी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन), वैकल्पिक ब्राउजर्स, प्रॉक्सीज और अन्य उपायों की जरूरत के बिना विभिन्न स्क्रीन्स पर आसानी से एक्सेस की जा सकती हैं।

आपको बता दें कि डॉट ओआरजी (.org) ज्यादातर नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। वहीं डॉट नेट (.net) का इस्तेमाल एक्सटेंशन नेटवर्क के लिए होता है। .net डोमेन अधिकतर इंटरनेट, ईमेल और नेटवर्किंग सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *