ADR Report 2024: 1352 उम्मीदवारों में से 392 करोड़पति मैदान में, 123 महिला प्रत्याशी, 19 प्रत्याशी निरक्षर

ADR Report 2024: 1352 उम्मीदवारों में से 392 करोड़पति मैदान में, 123 महिला प्रत्याशी, 19 प्रत्याशी निरक्षर

ADR Report 2024: Out of 1352 candidates, 392 are crorepatis in the fray, 123 are women candidates, 19 are illiterate candidates

ADR Report 2024

-भाजपा प्रत्याशी पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो जिनकी कुल संपत्ति 1361 से ज्यादा
-सबसे कम संपत्ति वाले इरफ़ान अबुतालिब चांद, कोल्हापुर लोकसभा सीट से आईएनडी प्रत्याशी

नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। ADR Report 2024: एसोसिएशन फॉन डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) और द नेशनल इलेक्शन वॉच ने लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा जमा किए वित्तीय हलफनामों का विस्तृत रूप से विश्लेषण किया गया। तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे कुल 1352 प्रत्याशियों में से 392 प्रत्याशी करोड़ पति है। ये वित्तयी हलफनामों को स्वयं प्रत्याशियों ने जमा किए है।

1352 उम्मीदवारों में से 392 करोड़पति हैं

तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे पार्टीवार करोड़पति उम्मीदवार (ADR Report 2024) जो देश के प्रमुख दलों से है इनमें जेडी (यू) के 3 उम्मीदवारों में से 3, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के 5 उम्मीदवारों में से 5, 3 उम्मीदवारों में से 3, एनसीपी से राजद के 3 उम्मीदवारों में से 3, शिवसेना के 2 उम्मीदवारों में से 2, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 3 उम्मीदवारों में से 3 – शरदचंद्र पवार 77, बीजेपी के 82 उम्मीदवारों में से 60, कांग्रेस के 68 उम्मीदवारों में से 9, सपा के 10 उम्मीदवारों में से और एआईटीसी से विश्लेषण किए गए 6 उम्मीदवारों में से 4 उम्मीदवारों ने रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। प्रत्याशियों द्वारा दिए हलफनामों को अगर देखा जाए तो प्रति प्रत्याशी की औसत संपत्ति 5.66 करोड़ रुपये है।

पार्टीवार औसत संपत्ति

3 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – शरदचंद्र पवार उम्मीदवारों की प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति रु. एनसीपी के 3 उम्मीदवार 89.68 करोड़ रु. बीजेपी के 82 उम्मीदवार 62.64 करोड़ रु. 44.07 करोड़ , 10 एसपी उम्मीदवारों के पास 42.93 करोड़ रुपये , 68 कांग्रेस उम्मीदवारों के पास औसत संपत्ति 20.59 करोड़ रुपये, 6 एआईटीसी उम्मीदवारों के पास औसत संपत्ति 9.96 करोड़ रुपये , 2 शिवसेना उम्मीदवारों के पास 9.81 करोड़ रुपये , 5 शिवसेना (उद्धव बालासाहेब) के पास औसत संपत्ति है। (ठाकरे) उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.65 करोड़ रुपये है और राजद के 3 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.47 करोड़ रुपये है।

सबसे अधिक संपत्ति वाले प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण (ADR Report 2024) में चुनाव लड़ रहे सबसे अधिक घोषित संपत्ति करने वाले शीर्ष 3 प्रत्याशियों में पहले नंबर पर पल्लवी श्रीनिवास डेम्पो जो गोवा की दक्षिण गोवा लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी है जिनकी कुल संपत्ति 1361 करोड़+ से ज्यादा है। दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश की गुना सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया है जिनकी कुल संपत्ति 424 करोड़+ से ज्यादा है। वहीं तीसरे नंबर पर छत्रपति शाहू शाहजी है जो महाराष्ट्र के कोल्हापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी है जिनकी कुल संपत्ति 342 करोड़+ से ज्यादा है।

कम संपत्ति वाले तीन प्रत्याशी

वहीं इस लोकसभा चुनाव में 5 ऐसे प्रत्याशी (ADR Report 2024) भी है जिन्होंने अपनी कुल संपत्ति शून्य घोषित की है। वहीं कम संपत्ति वाले प्रत्याशियों का विवरण जिन्होंने शून्य संपत्ति वाले उम्मीदवारों को छोड़कर कम संपत्ति घोषित है उनमें सबसे इरफ़ान अबुतालिब चांद है जो महाराष्ट्र की कोल्हापुर लोकसभा सीट से आईएनडी के प्रत्याशी है उनकी कुल संपत्ति 100 रुपए है। दूसरे नबंर पर रेखाबेन हरसिंगभाई चौधरी है जो बसपा प्रत्याशी जो गुजरात की बारडोली लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में है इनकी कुल संपत्ति दो हजार रुपए है। वहीं तीसरे नंबर पर मनोहर प्रदीप सातपुते जो महाराष्ट्र के हातकणंगले से आईएनडी के प्रत्याशी है जिनकी कुल संपत्ति दो हजार रुपए है।

उम्मीदवारों का शिक्षा विवरण:

639 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5 वीं से 12 वीं कक्षा के बीच घोषित की है। जबकि 591 उम्मीदवारों ने स्नातक या उससे ऊपर की शैक्षणिक योग्यता होने की घोषणा की है। 44 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं। 56 उम्मीदवारों ने खुद को सिर्फ साक्षर और 19 उम्मीदवारों को निरक्षर बताया है। 3 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता नहीं बताई है।

उम्मीदवारों की आयु विवरण:

411 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की है जबकि 712 उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की है। 228 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की है। 1 उम्मीदवार ने अपनी उम्र 84 साल बताई है।

उम्मीदवारों का लिंग विवरण:

लोकसभा तीसरे चरण के चुनाव में 123 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।

संपत्ति का मूल्य अभ्यर्थियों की संख्या

  • रु. 5 करोड़ और उससे अधिक 163
  • रु. 2 करोड़ से रु. 5 करोड़ 102
  • रु. 50 लाख से रु. 2 करोड़ 289
  • रु. 10 लाख से रु. 50 लाख 372
  • रुपये से कम 10 लाख 426

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *