Admission In Nursing Courses : नर्सिंग पाठ्यक्रमों के प्रवेश में बदलाव, काउंसिलिंग होगी ऑनलाइन, स्क्रूटनी की बढ़ाई गई तारीख

Admission In Nursing Courses : नर्सिंग पाठ्यक्रमों के प्रवेश में बदलाव, काउंसिलिंग होगी ऑनलाइन, स्क्रूटनी की बढ़ाई गई तारीख

Admission In Nursing Courses,

रायपुर, नवप्रदेश। संचालनालय चिकित्सा शिक्षा, रायपुर छग के निर्देशानुसार संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ के शासकीय सेवा में कार्यरत अभ्यर्थियों को शासन से अनापत्ति प्रणाम पत्र जारी नहीं होने के (Admission In Nursing Courses) कारण,

नर्सिंग पाठ्यक्रमों (Bsc Nursing, Post Basic Bsc Nursing, Msc Nursing,GNM) में प्रवेश हेतु ऑनलाइन काउंसिलिंग,आबंटन, स्क्रूटनी एवं प्रवेश कि तिथि में वृद्धि (Admission In Nursing Courses) की गई है।

स्क्रूटनी के लिए दिनांक 22 अगस्त 2022 से 3 सितंबर 2022 समय सुबह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक एवं प्रवेश के लिए दिनांक 22 अगस्त 2022 से 3 सितंबर 2022 समय प्रातः 10 बजे से सायं  5.30 बजे तक वृद्धि किया गया (Admission In Nursing Courses) है।

अभ्यर्थी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग संबंधित जानकारी संचालनालय के वेबसाइट www.cgdme.co.in का नियमित अवलोकन कर प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *