Admission : स्कूलों में 16 जून को मिलेगी नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें, प्रमुख सचिव के निर्देश
रायपुर/नवप्रदेश। Admission : विद्यालय में प्रवेश के दिन विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाएंगी। 16 जून को स्कूलों में छात्रों का प्रवेश लिया जाएगा और उसी दिन ही सभी पात्र विद्यार्थियों को कक्षावार, विषयवार, माध्यमवार पाठ्य पुस्तकों का एक-एक सेट उपलब्ध कराया जायेगा। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से इसी तरह के निर्देश आए हैं। आपको बता दें कि पिछले शैक्षणिक सत्र में भी ऐसा ही किया गया था।
पुस्तकों का भंडारण, छपाई की गुणवत्ता की जांच करें सुनिश्चित
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. आलोक शुक्ला ने निर्देशित किया है कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुव्यवस्थित तरीके से पाठ्यपुस्तक निगम, लोक शिक्षण संचालनालय, समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त और समन्वित प्रयास से पाठ्यपुस्तक वितरण की समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा इस संबंध में सभी कक्षाओं, विषयों और माध्यमों की शेष अमुद्रित पाठ्यपुस्तकों का मुद्रण कार्य, निर्धारित तिथियों में पाठ्यपुस्तकों के भंडारण कार्य से कागज की छपाई की गुणवत्ता की आवश्यक जांच भी समय से पूर्व सुनिश्चित की जाएगी।
पाठ्यपुस्तक निगम (Admission) द्वारा शासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं के कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए संकुल स्तर, कक्षा 9वीं-10वीं के विद्यार्थियों के लिए हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्तर, पंजीकृत मदरसों में कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विकासखण्ड स्तर और गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं के विद्यार्थियों के लिए सीधे निगम के डिपो स्तर पर पाठ्यपुस्तकों के परिवहन के लिए जरूरी वाहनों का निर्धारण यथा समय पूर्व सुनिश्चित कर लिया जाए।
पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा पाठ्यपुस्तकों के परिवहन के लिए आवश्यक रूट चार्ट-जिलावार, संकुलवार या संस्थावार, तिथिवार तैयार कर इसकी सूचना सर्वसंबंधित नोडल अधिकारियों-संभागीय संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, संकुल प्रभारियों और डिपो मैनेजर आदि को समय पूर्व दी जाए, ताकि उत्तरदायी कर्मचारी समय पर पाठ्यपुस्तकें प्राप्त करने तैयार रहें तथा परिवहन और अनलोडिंग कार्य में भी अनावश्यक बाधा उत्पन्न न हो।
संकुल समन्वय तथा प्राचार्य की जिम्मदेदारी तय
सभी संकुल समन्वय तथा प्राचार्य हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत वितरण होने वाली आवश्यक पाठ्यपुस्तकों की सुव्यवस्थित अनलोडिंग के रख-रखाव के लिए पर्याप्त भवन, स्थान निर्धारण का कार्य पूर्व से ही पूर्ण कर लिया जाए। पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा निर्धारित एवं संसूचित तिथि एवं समय अनुसार संकुल समन्वयक, प्राचार्य हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी द्वारा पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा प्रदायित सेट का भली-भांति संख्या मिलान कर ही प्राप्त किया जाए।
संकुल समन्वयक अपने संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के प्रधानपाठक, शिक्षक को अनिवार्यतः अगले कार्य दिवस में उनके द्वारा पूर्व प्रेषित मांग पत्र, आंकलन के आधार पाठ्यपुस्तकों का सैट सौंपेगें। शाला प्रमुख अपनी शाला के सभी पात्र विद्यार्थियों को अनिवार्यतः पाठ्यपुस्तकों का वितरण शाला प्रवेश के दिन 16 जून को ही सुनिश्चित कराएंगे। पाठ्यपुस्तक वितरण में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत एवं नगरीय निकाय प्रतिनिधि, पालक संघ, शाला विकास समिति एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति भी अनिवार्यतः सुनिश्चित होनी चाहिए।
विभागीय पोर्टल में कराएंगे एंट्री
शाला प्रमुख, संकुल समन्वयक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अनिवार्यतः पाठ्यपुस्तक वितरण के बाद आगामी 7 दिवस के भीतर निर्धारित विभागीय पोर्टल में इसकी एंट्री (Admission) कराएंगे। निःशुल्क पाठ्यपुस्तक योजना के समयबद्ध तथा सुव्यवस्थित क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग और समाधान के लिए राज्य स्तर पर महाप्रबंधक पाठ्यपुस्तक निगम एवं सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, संभाग स्तर पर संभागीय संयुक्त संचालक, जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल स्तर पर संकुल प्रभारी एवं समन्वयक, डिपो स्तर पर डिपो मैनेजर और शाला स्तर पर संस्था प्रमुख नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।