एडिशनल SP मां के सामने ही बेटे को तेज रफ्तार SUV कार ने रौंदा, अस्पताल में बोली-मेरा बेटा मेरी आंखों के सामने…
-लखनऊ एएसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे नमिश की सड़क दुर्घटना में मौत
लखनऊ। Additional SP son crushed: लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एएसपी श्वेता श्रीवास्तव को उनके मासूम बेटे नमिश के सामने एक एसयूवी ने रौंद दिया। खून से लथपथ नमिश को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 10 साल के नमिश का शव देख मां सदमे में आ गई। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
घटना 21 नवंबर की सुबह जनेश्वर मिश्र पार्क के पास हुई थी। एसपी श्वेता श्रीवास्तव अपने बेटे नमिश को कोच के साथ स्केटिंग का अभ्यास कराने लाईं। श्वेता जी-20 रोड पर सड़क के उस पार थी। तभी तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी 700 ने नमिश को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार मालिक फरार हो गया। लड़का खून से लथपथ सड़क पर पड़ा हुआ था।
हादसे के बाद का नजारा देखकर मौके पर मौजूद नागरिक हैरान रह गए। उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि मासूम नमिश जो कुछ देर पहले खुशी से स्केटिंग कर रहा था, वह अब नहीं रहा। श्वेता अस्पताल के बाहर रोते हुए सबको बता रही थीं कि मेरा बेटा मेरी आंखों के सामने गुजर गया।
एएसपी श्वेता के पति गुरुग्राम में कार्यरत हैं। बेटे नमिश की मौत की खबर सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वे रोते-बिलखते दोपहर में लखनऊ पहुंचे। इकलौते बेटे को खोने से उन्हें बहुत बड़ा सदमा लगा है। हादसे की जानकारी मिलने पर डीजीपी विजय कुमार, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार समेत वरिष्ठ अधिकारी पीडि़त परिवार के घर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी।