ADB Growth Forecast India : एडीबी ने भारत का वृद्धि अनुमान 6.5% से बढ़ाकर 7.2% किया

ADB Growth Forecast India

ADB Growth Forecast India

एशियाई विकास बैंक (ADB Growth Forecast India) ने चालू वित्त वर्ष यानी 2025-26 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 6.5 प्र्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया। जीएसटी कटौती के बाद उपभोग स्तर में आई मजबूती (GST Consumption Boost) और घरेलू मांग के उछाल को इसकी मुख्य वजह बताया गया है।

एडीबी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में 0.7% की इस वृद्धि से एशिया को 2025 में पहले के 4.8 प्रतिशत की तुलना में 5.1 प्रतिशत की तेज गति से बढ़ने में मदद मिलेगी।

जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की विकास दर 8.2% रही और इस तरह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में आठ प्रतिशत की विकास दर हासिल करने में मदद मिली। पहली तिमाही में विकास दर 7.8% रही थी, जिसने एशिया के समग्र आउटलुक को भी मजबूत आधार दिया है।

मनीला स्थित एशियाई विकास बैंक ने अगले वित्त वर्ष यानी 2026-27 के लिए विकास दर के अनुमान को 6.5% पर बरकरार रखा है (India GDP 2025-26 Projections)। महंगाई के अनुमान को भी एडीबी ने सितंबर के 3.1 प्रतिशत से संशोधित करके 2.6 प्रतिशत कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई में कमी का प्रमुख कारण अनुकूल मानसून की स्थिति, बेहतर फसल उत्पादन तथा कुछ सेक्टरों में जीएसटी दरों में कटौती है।

हाल के महीनों में सब्जियों और दालों की कीमतों में गिरावट से थोक और खुदरा महंगाई में तेज कमी आई है। हालांकि रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अगले वित्त वर्ष में महंगाई थोड़ी बढ़ सकती है, क्योंकि मौसम आधारित जोखिम और वैश्विक मांग-आपूर्ति उतार-चढ़ाव की संभावना बनी हुई है।