Adani Group: अदाणी समूह को बड़ा झटका ! सेबी और DRI से पूछताछ जारी, सीधा संसद पहुंचा मामला

Adani Group: अदाणी समूह को बड़ा झटका ! सेबी और DRI से पूछताछ जारी, सीधा संसद पहुंचा मामला

Adani Group, Big shock to Adani Group, Inquiries continue from SEBI and DRI, the matter reached Parliament directly,

Adani Group

Adani Group: संसद में घोषणा के बाद से अदानी समूह के शेयरों में आई गिरावट

नई दिल्ली। Adani Group: देश के जाने माने अदानी गु्रप को बड़ा झटका लगा है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने संसद को सूचित किया है कि अडानी समूह की कुछ कंपनियों की जांच राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) और सेबी द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि वित्तीय नियमन को लेकर इन कंपनियों की जांच चल रही है। संसद में घोषणा के बाद से अदानी समूह के शेयरों में गिरावट आई है।

रात 11:12 बजे अदानी पोर्ट 2.45 फीसदी, अदानी ग्रीन एनर्जी 3.53 फीसदी, अदानी एंटरप्राइजेज 3 फीसदी, अदानी ट्रांसमिशन 1.75 फीसदी, अदानी टोटल गैस 5 फीसदी और अदानी पवार नीचे 3.55 फीसदी नीचे आ गया है।

केंद्र में मोदी सरकार के मंत्रिमंडल (Adani Group) में हाल ही में बड़े बदलाव हुए थे। किशन राव और पंकज चौधरी को केंद्रीय वित्त मंत्री का प्रभार दिया गया है। इससे पहले अनुराग ठाकुर के पास यह मंत्री पद था।

अब अनुराग ठाकुर को खेल एवं प्रसारण मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। नवनिर्वाचित केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने आज संसद को सूचित किया कि अदाणी समूह की कुछ कंपनियों की जांच चल रही है। सेबी और डीआरआई के जरिए जांच की जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *