अभिनेत्री जोया ने दी ऐसी चीज कि कोरोना संक्रमितों का इलाज होगा आसान

अभिनेत्री जोया ने दी ऐसी चीज कि कोरोना संक्रमितों का इलाज होगा आसान

actress, zoa morani, donate, plasma, bollywood, film maker, karim morani, navpradesh,

actress zoa morani

मुंबई/नवप्रदेश। अभिनेत्री (actress) जोया मोरानी (zoa morani) ने कोरोना संक्रमित लोगों की मदद के लिये दूसरी बार प्लाजमा डोनेट (donate plasma) किया है।जोया बॉलीवुड (bollywood) फिल्मकार (film maker) करीम मोरानी (karim morani) की पुत्री है।

बॉलीवुड (bollywood) फिल्मकार (film maker) करीम और उनकी दोनों बेटियां शजा मोरानी और जोया मोरानी (zoa morani) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। हालांकि, इस बीमारी को मात देने के बाद तीनों स्वस्थ होकर बाहर आ चुके हैं।

इस बीमारी के दौरान का अनुभव जोया ने साझा किया था और आज वो अपना प्लाज्मा डोनेट (donate plasma) कर नेक काम कर रही हैं। कोरोना से जंग लड़कर बाहर निकले लोगों का प्लाज्मा इस महामारी के खिलाफ मददगार साबित हो रहा है।

ऐसे में कोरोना को मात दे चुकी एक्ट्रेस (actress) जोया मोरानी प्लाज्मा डोनेशन के लिए दूसरी बार आगे आई हैं। जोया ने प्याज्मा डोनेट करते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा, “प्लाज्मा डोनेशन का राउंड दो।

पिछली बार जब डोनेट किया था तो एक मरीज आईसीयू से बाहर आ गया था। मेरे डॉक्टर ने कहा था कोरोना को मात दे चुका यदि व्यक्ति प्लाज्मा डोनेट करेगा तो किसी ना किसी को मदद मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *