नहीं बनेगी फिल्म निर्माता, वेब सिरीज में दिखेगी पूर्व प्रधानमंत्री की कहानी

नहीं बनेगी फिल्म निर्माता, वेब सिरीज में दिखेगी पूर्व प्रधानमंत्री की कहानी

Actress Vidya Balan Not to be a filmmaker

Actress Vidya Balan

अभिनेत्री विद्या बालन (Actress Vidya Balan) ने कहा कि वह कभी भी फिल्म निर्माता बनना नहीं (Not to be a filmmaker)चाहती है। हालांकि अभिनेत्री विद्या के पति सिद्धाथ रॉय कपूर मशहुर फिल्म निर्माता (filmmaker) है। एक कार्यक्रम में अभिनेत्री विद्या बालन (Actress Vidya Balan) से पूछा गया कि वह कब फिल्म निर्माता बनेगी तो जवाब में विद्या ने कहा कहा, मैं निर्माता नहीं बनना चाहती। (Not to be a filmmaker) मुझमें वह एक निर्माता बनने वाला माइंडसेट नहीं है।

मेरा प्रोड्यूसर बनने का कोई इरादा नहीं है। मेरे घर पर एक निर्माता है और वही काफी है। अभिनेत्री विद्या बालन (Actress Vidya Balan)  इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म में व्यस्त हैं। यह फिल्म मैथेमैटिशियन शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है। जल्द ही अभिनेत्री विद्या बालन एक वेब सिरीज के जरिये पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कहानी पेश करेंगी। वह इस सिरीज में मुख्य भूमिका में होंगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *