एक विलेन 2 में नजर आएगी तारा सुतारिया

एक विलेन 2 में नजर आएगी तारा सुतारिया

Actress Tara Sutaria, Ek villain 2, work, To be seen, navpradesh,

Tara Sutaria hot

मुंबई। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री तारा सुतारिया (Actress Tara Sutaria) एक विलेन 2 (Ek villain 2) में काम (work) करते हुए नजर आने वाली (To be seen) है। गौरतलब है तारा ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद मरजावां में भी काम किया है।

अब तारा (Actress Tara Sutaria)  के हाथ में एक बड़ी फिल्म लगी है जिसका नाम एक विलेन 2 (Ek villain 2)  है। जिसमें वह काम करते नजर आने वाली है। तारा सुतारिया एक विलेन के सीक्वल एक विलेन 2 में आदित्य रॉय कपूर संग नजर आने वाली है।

इस फिल्म में दिशा पाटनी के साथ जॉन अब्राहम भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले है।

इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी करेंगे जबकि एकता कपूर और भूषण कुमार इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

मोहित सूरी ने कहा, म्यूजिशियन की बारीकियों को जानने में पूरी सी जिंदगी लग जाती है लेकिन किस्मत से तारा ने अपनी पूरी जिंदगी इसकी ट्रेनिंग ली है। एक फिल्ममेकर को और क्या चाहिए। तारा रियल (Actress Tara Sutaria) लाइफ में एक ट्रेंड सिंगर हैं।

बताया जा रहा है कि जून महीने के आसपास फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी और फिल्म में जुनून वाला प्यार देखने को मिलेगा। जॉन और आदित्य दोनों ने मोहित के इस आइडिया को सुना और दोनों ही इसपर काम करने के लिए एक्साइटेड हैं।

https://www.instagram.com/p/B6p1Cjlpiwm/?utm_source=ig_web_copy_link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed