BIG BREAKING : मशहूर अभिनेत्री ने बॉथरूम में की आत्महत्या, वो शख्स भी था कमरे में…
Actress Suicide in Bathroom : मंगेतर से भी पूछताछ करेगी पुलिस
चेन्नई/ए.। एक मशहूर अभिनेत्री (actress suicide in bathroom) ने बॉथरूम में आत्महत्या कर ली। शूटिंग खत्म होने के बाद वह होटल के अपने कमरे में आई और बॉथरूम में जाकर सीलिंग के हुक में फंदा लटकाकर उससे फांसी लगा ली।
मृत अभिनेत्री (actress suicide in bathroom) का नाम वीजे चित्रा है वह होटल में अपने होने वाले पति हेमंत रवि के साथ रह रही थीं। लिहाजा अब इस मामले में हेमंत से भी पुलिस पूछताछ करेगी। वीजे चित्रा स्टार विजय चैनल पर प्रसारित होने वाले पांडियन स्टोअर्स नामक तमिल सीरीयल के प्रसिद्ध है। इसमें वह मुल्लाई की भूमिका अदा कर रही है। माना जा रहा है चित्रा ने नैराश्य के चलते यह कदम उठाया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चित्रा ईवीपी फिल्मसिटी में शूटिंग कर रही थी। शूटिंग खत्म होने के बाद वह देर रात करीब 2.30 बजे होटल पहुंची। यहां उसका होने वाला पति तथा उद्योगपति हेमंत भी रह रहा था। पुलिस की पूछताछ में हेमंत ने बताया कि चित्रा उसे नहाने जाने का कहकर बॉथरूम चली गई। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर उसे शक हुआ तो उसने होटल स्टाफ को इसकी जानकारी दी। स्टाफ ने डूप्लिकेट चाभी से दरवाजा खोला तो चित्रा बॉथरूम की सीलींग से लटकी मिली। उसकी मौत हो चुकी थी।