सड़क हादसे में घायल हुईं शबाना आजमी, कार में मौजूद थे...

सड़क हादसे में घायल हुईं शबाना आजमी, कार में मौजूद थे…

actress shabana azmi, road accident, navpradesh,

actress shabana azmi

मुंबई/नवप्रदेश। अभिनेत्री (actress shabana azmi) शबाना आजमी शनिवार को हुए एक सड़क हादसे (road accident) में गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खालापुर टोल प्लाजा के पास उनकी कार एक ट्रक से जा भिड़ी।

सड़क हादसे (road accident) में  घायल आजमी को एमजीएम हॉस्पिटल पनवेल में एडमिट किया गया। इसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। हादसे के वक्त कार में अभिनेत्री शबाना आजमी के पति जावेद अख्तर भी सवार थे।

हालांकि उन्हें चोटें नहीं आई हैं। हास्पिटल ने अभिनेत्री (actress shabana azmi) शबाना की हालत को लेकर अपडेट जारी कर दिया है। उनके नाक में चोट आई है। उनका उपचार चल रहा है। हाल ही में जावेद अख्तर ने 17 जनवरी को अपना 75वां जन्म दिवस मनाया था। उन्होंने दो पार्टियां दी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *