प्रियंका चोपड़ा अब डायरेक्शन में अजमाएगी हाथ

प्रियंका चोपड़ा अब डायरेक्शन में अजमाएगी हाथ

Actress Priyanka Chopra three years later comeback

priyanka chopra

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Actress Priyanka Chopra) तीन साल बाद (three years later) फिर बॉलीवुड में कमबैक (comeback) कर रही है। प्रियंका हॉलीवुड की फिल्म “द स्काई इज पिंक” (The sky is pink) में नजर आने वाली है। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Actress Priyanka Chopra) एक्टिंग के बाद अब डायरेक्शन में हाथ अजमाना चाहती है।

प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म में फरहान अख्तर, ज़ायरा वसीम और रोहित शराफ भी मुख्य भूमिका में नजऱ आने वाले हैं।फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक'(The sky is pink) राइटर आयशा चौधरी की असल जिंदगी पर आधारित है, जिनकी महज़ 18 साल की उम्र मे मौत हो गई थी। आयशा चौधरी का किरदार फिल्म में ज़ायरा वसीम ने निभाया है जो खुद पूरी स्टोरी को नरेट करने वाली हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *