Actress जैकलीन फर्नांडीज पर कसा कानून का शिकंजा, जानिए वजह |

Actress जैकलीन फर्नांडीज पर कसा कानून का शिकंजा, जानिए वजह

Actress Jacqueline Fernandez tightened the grip of law, know the reason

Actress

नई दिल्ली। Actress : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से प्रवर्तन निदेशालय की टीम मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पूछताछ कर रही है। बीते 5 घंटों से दिल्ली में एक्ट्रेस से एजेंसी की ओर से पूछताछ की जा रही है।

जैकलीन फर्नांडिस से पहले प्रवर्तन निदेशालय ने एक्ट्रेस यामी गौतम से भी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 7 जुलाई को पूछताछ की थी।

Actress हाल ही में फिल्ममेकर आदित्य धर से शादी करने वाली यामी गौतम पर फेमा कानून के उल्लंघन का आरोप है। उन्हें एक बार पहले भी समन जारी किया गया था।

7 जुलाई को उनसे दूसरी बार एजेंसी ने पूछताछ की थी। शुरुआती रिपोट्र्स के मुताबिक Actress जैकलीन से एजेंसी कई करोड़ के फिरौती रैकेट के मामले में पूछताछ कर रही है। इस रैकेट के संचालन का आरोप सुकेश चंद्रशेखर पर है।

आपको बता दें जैकलीन इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म 17 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने जा रही है।

पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के एक पोस्टर को शुक्रवार रिलीज कर दिया गया, जिसमें यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडीज, सैफ अली खान और अर्जुन कपूर जैसे सितारें मुख्य किरदारों में हैं।

यामी गौतम, अर्जुन कपूर और जैकलीन जैसे सितारों ने इंस्टाग्राम पर ऐलान करते हुए कहा, “अब बारी है भूतों के डरने की! हैशटैगभूतपुलिस डिज्नीप्लसहॉटस्टारवीआईपी पर इस 17 सितंबर को आ रही है।

सैफ अली खान फिल्म में विभूति नाम का एक किरदार निभा रहे हैं, अर्जुन कपूर के किरदार का नाम चिरौंजी है, यामी गौतम माया के किरदार में हैं, जबकि जैकलीन ने कनिका की भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *