Actress Divorce : एक्ट्रेस पत्नी के खिलाफ लगाई कोर्ट में याचिका, बीजेडी सांसद ने कहा- नहीं है 8 साल से शारीरिक संबध
नई दिल्ली, नवप्रदेश। उड़िया एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी (Actress Divorce) और बीजेडी सांसद अनुभव मोहंती की पर्सनल लाइफ इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।
सांसद ने अपनी पत्नी के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई है कि दोनों के बीच 8 साल से शारीरिक संबंध नहीं है। दोनों पती-पत्नी का ये रिश्ता अब सार्वजनिक हो चुका है। दोनों के तलाक का विवाद (Actress Divorce) इतना बढ़ गया है कि कोर्ट में यह मामला काफी समय से चल रहा है।
सोशल मीडिया पर बीते दिनों अनुभव ने वीडियो पोस्ट कर वर्षा को लेकर शॉकिंग खुलासे किए थे। वीडियो में अनुभव ने अपनी पर्सनल लाइफ (Actress Divorce) के सीक्रेट खोले थे।
अनुभव ने कहा था- शादी के 8 साल हो गए लेकिन पत्नी ने उन्हें फिजीकल रिलेशन बनाने की इजाजत नहीं दी है. अनुभव ने बताया था कि मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं। ऐसे में वे कितने दिन और इंतजार करें।
अनुभव और वर्षा के बीच तलाक की ये अहम वजह है. अनुभव ने पत्नी से तलाक मांगा है। कोर्ट में दोनों के तलाक का मामला चल रहा है। वर्षा और अनुभव की शादी 2014 में नहीं हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उनके बीच तनाव होने लगा था।
धीरे-धीरे उनके बीच संबंध और भी खराब होने लगे। इसके बाद 2016 में अनुभव ने वर्षा के खिलाफ याचिका दायर की थी। जिसमें आरोप लगाते हुए कहा था कि दो साल हो गए, लेकिन प्रियदर्शनी फिजीकल रिलेशन की मंजूरी नहीं देती। इसके बाद 2020 में अनुभव ने तलाक की अर्जी डाली।