BIG BREAKING : शूटिंग के दौरान कोरोना संक्रमित हुईं अभिनेत्री की मौत, सभी 27...

BIG BREAKING : शूटिंग के दौरान कोरोना संक्रमित हुईं अभिनेत्री की मौत, सभी 27…

actress dies of corona, ashalata wabgaokar passes away,

actress ashalata wabgaokar dies of corona

सातारा/ए.। शूटिंग के दौरान एक अभिनेत्री (actress dies of corona)  की कोरोना के कारण मौत हो गई। मृत अभिनेत्री का नाम आशालता वाबगावकर (ashalata wabgaokar passes away) है। जिस सीरीयल में आशालता काम कर रही थी उस सीरीयल से जुड़े 27 लोग शूटिंग के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे। आशालता की स्थिति काफी गंभीर हो गई थी। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई का एक डांस ग्रुप  शूटिंग के लिए सातारा गया था ।

सातारा जिले के लोणन गांव में यह शूटिंग चल रही थी। प्रारंभ में यहां गांव वालों ने शूटिंग के लिए इनकार कर दिया था। राज्य सरकार द्वारा शूटिंग की इजाजत दिए जाने के बावजूद  भी कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है। शूटिंग के दौरान सेट को बारबार सैनिटाइज करने के साथ ही कलाकारों को मास्क  लगाना जरूरी है।

बीते कुछ महीनों में कई कलाकारों को कोरोना का संक्रमण हुआ है। बिगबी अमिताभ के साथ ही अभिषेक, ऐश्वर्या व उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना संक्रमित हुए थे। हालांकि उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई जीत ली थी। लेकिन मराठी सीरीयल व फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री (actress dies of corona) आशालता वाबगावकर (ashalata wabgaokar) कोरोना  से जंग हार गई और मंगलवार तड़के उनका निधन हो गया।  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *