Actress Died : पंखे से लटकता हुआ एक्ट्रेस का शव मिला

Actress Died : पंखे से लटकता हुआ एक्ट्रेस का शव मिला

Actress Died,

मुंबई, नवप्रदेश। फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। तमिल एक्ट्रेस पॉलीन जेसिका की मौत हो गई है। जेसिका का शव चेन्नई में उनके किराए के एक फ्लैट में पंखे से लटकता हुआ मिला। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

एक्ट्रेस विरुगंबाक्कम मल्लिकाई एवेन्यू में स्थित किराए के एक फ्लैट में अकेली रहती थीं। रविवार को फ्लैट में उनका शव पंखे से लटका पाया गया। उनके पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां उन्हें एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में जेसिका ने अपनी मौत की वजह असफल रिश्ते को बताया है।

हालांकि पुलिस हर ऐंगल से जांच किए जाने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि पता लगाया जाएगा कि अभिनेत्री के घर कौन-कौन आया था। कहीं उन्हें आत्महत्या के लिए प्रेरित तो नहीं किया गया था।

आपको बता दें पॉलीन जेसिका की हाल ही में तमिल फिल्म वैधा रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। दीपा के नाम से मशहूर जेसिका ने कई फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है।

You may have missed