ग्लैमरस टीचर के रोल में नजर आयेंगी अनुष्का शर्मा!

ग्लैमरस टीचर के रोल में नजर आयेंगी अनुष्का शर्मा!

Actress Anushka Sharma, movie, satte pe satta, Glamorous teacher, navpradesh,

anuskha shrama

मुंबई/नवप्रदेश। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Actress Anushka Sharma) आने फिल्म (movie) सत्ते पे सत्ता (satte pe satta) के रीमेक में ग्लैमरस टीचर (Glamorous teacher) का रोल अदा करने वाली है। बॉलीवुड में अभी चर्चा चल रही है कि फिल्म सत्ते पे सत्ता (satte pe satta) का रीमेक फिल्ममेकर फराह खान बनाने की तैयारी कर रहे हैं। उनके अनुसार इस फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ग्लैमरस टीचर का किरदार निभा सकती है।

गौरतलब है कि सत्ते पे सत्ता (satte pe satta) में अमिताभ बच्चन औैर हेमा मालिनी ने मुख्य किरदार निभाया है। अब इसके रिमेक में ऋतिक रोशन और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदार निभा सकते है। इस फिल्म रीमेक में अनुष्का (Actress Anushka Sharma) के रोल के लिए फराह ने अपनी ही फिल्म ‘मैं हूं ना’ से प्रेरणा ली है जिसमें सुष्मिता सेन ग्लैमरस टीचर ‘मिस चांदनी’ के किरदार में दिखी थीं।

फिल्म में रंजीता का कैरक्टर प्रीति जिंटा निभा सकती हैं। यदि ऐसा होता है तो लंबे वक्त बाद ऋतिक और प्रीति किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने साथ में ‘मिशन कश्मीर, ‘लक्ष्य’ और ‘कोई मिल गया’  जैसी फिल्में की हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *