कथक क्लास नहीं जा पा रहीं अलाया, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

कथक क्लास नहीं जा पा रहीं अलाया, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

Actress, alaya furniturewala, movie, lock down, Kathak class, social media,

Actress alaya furniturewala

अभिनेत्री अलाया फर्नीचरवाला (Actress alaya furniturewala) ने फिल्म (movie) जवानी जानेमन से बॉलीवुड में कदम रखा था। इन दिनों अलाया लॉकडाउन (lock down) की वजह से घर पर कैद हैं तो वह अपने कथक क्लास (Kathak class) को मिस कर रही हैं।

उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया (social media) पर दी है। अलाया ने बताया कि वह लॉकडाउन के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

अलाया (Actress alaya furniturewala) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कथक डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म कलंक का गाना घर मोरे परदेसिया सुनाई दे रहा है। अलाया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं।

वीडियो के कैप्शन में अलाया (Actress alaya furniturewala) ने लिखा, आशा है कि जब मैं वापस कथक क्लास जा पाऊंगी तो मैं चक्कर के दौरान दोनों पैर को साथ रखने का तरीका सीखूंगी। उनके इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *