सेल्फी लेने आए फैन का मोबाइल छीन फेंक दिया इस मशहूर अभिनेता ने |

सेल्फी लेने आए फैन का मोबाइल छीन फेंक दिया इस मशहूर अभिनेता ने

actor throw away mobile phone of a fan, selfie, navpradesh,

actor throw away mobile of a fan

 शाहजहांपुर/नवप्रदेश। फिल्मी अभिनेता (actor throw away mobile phone of a fan) या किसी सेलिब्रिटी के कहीं पहुंचने पर उन्हें चाहने वाले सेल्फी (selfie) लेने के लिए उनके करीब पहुंच जाते हैं। कभी-कभी फैंस की यह हसरत पूरी हो जाती है तो कभी-कभी निराशा हाथ लग जाती है।

actor throw away mobile phone of a fan, selfie, navpradesh,
actor throw away mobile of a fan

ऐसे भी मौके आ जाते हैं जब सेलिब्रिटी का मूड ठीक न हो तो उनके पास सेल्फी (selfie) के लिए जाने वालों को उनके गुस्से का भी सामना करना पड़ता है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर का है। यहां के एक मोबाइल शोरूम का उद्घाटन करने के लिए अभिनेता राजपाल यादव पहुंचे थे।

उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनका एक फैन पहुंच गया। लेकिन अभिनेता (actor throw away phone of a fan) राजपाल (rajpal yadav) को उस पर इतना गुस्सा आया कि उसने सुरक्षा रक्षकों के द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया ओर उसे फेंक दिया। जो शख्य राजपाल यादव (rajpal yadav) के साथ सेल्फी लेने के लिए गया था वह स्थानीय कलाकार ही था। राजपाल द्वारा इस प्रकार के व्यवहार पर व कलाकार काफी आहत हुआ।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *