करीना को लाइफ में पाकर खुद को खुशकिस्मत मानते हैं सैफ

करीना को लाइफ में पाकर खुद को खुशकिस्मत मानते हैं सैफ

Actor, Saif Ali Khan, Kareena kapoor, life, lucky, navpradesh,

saif ali khan and karina kapoor

अभिनेता सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) का कहना है कि वह करीना कपूर (Kareena kapoor) को अपनी लाइफ (life) में पाकर खुद को खुशकिस्मत (lucky) मानते हैं। सैफ और करीना बॉलीवुड के परफेक्ट कपल माने जाते हैं। दोनों समय-समय पर मिनी वेकेशंस पर भी जाते रहते हैं।

https://www.instagram.com/p/B7qEWrUlG2b/?utm_source=ig_web_copy_link

इस साल की शुरुआत दोनों ने स्विट्जरलैंड में की थी। सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) ने बताया कि वह बहुत लकी हैं कि करीना उनके जीवन में हैं। वह दोस्ती और रिश्तों को काम से अलग रखती है। चाहे खाना बनाना हो, घर पर दोस्तों के साथ मस्ती करनी हो, किसी भी देश में कॉटेज रेंट करनी हो या साथ में कोई भी छोटी-छोटी चीजें, साथ में बिताया गया क्वॉलिटी टाइम काफी मायने रखता है।

https://www.instagram.com/p/B7RFDNqFYXh/?utm_source=ig_web_copy_link

सैफ (Actor Saif Ali Khan) ने बताया कि उन दोनों में कुछ समानताएं और कुछ डिफरेंसेज हैं लेकिन यह चीज दोनों में कॉमन है। उन्होंने बताया कि वे दोनों काम करना पसंद करते हैं लेकिन यह ऑब्सेशन नहीं है। सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसमें वह तब्बू और पूजा बेदी की बेटी अलाया के साथ दिखाई देंगे।

https://www.instagram.com/p/B6-QXCTF4Rn/?utm_source=ig_web_copy_link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *