BREAKING: अभिनेता दिलीप कुमार के परिवार पर कोरोना का कहर, और एक मौत

BREAKING: अभिनेता दिलीप कुमार के परिवार पर कोरोना का कहर, और एक मौत

actor dilip kumar brother dies of corona, brother of dilip kumar dies of corona, navpradesh,

actor dilip kumar brother dies of corona

मुंबई/नवप्रदेश। अभिनेता दिलीप कुमार (actor dilip kumar brother dies of corona) के और एक भाई (brother of dilip kumar dies of corona) की कोरोना (ator dilip kumar brother dies of corona) के कारण मौत हो गई। दिलीप कुमार के भाई एहसान खान ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में बुधवार को रात 11 बजे अंतिम सांस ली। वे 90 साल के थे।

वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कोराना के साथ ही दिलीप कुमार के भाई एहसान खान का हृदयरोग, हायपर टेंशन व अल्जाइमर जैसी बीमारियों का भी इलाज चल रहा था। उनकी मृत्यु से पूरा परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

पिछले 12 दिन में दिलीप कुमार के परिवार मेंं कोरोना के कारण यह दूसरी मौत है। इसके पहले 21 अगस्त को दिलीप कुमार के एक और भाई असलम खान का कोरोना के चलते निधन हो गया था। एहसान व असलम दोनों की रिपोर्ट पिछले दिनों पॉजिटिव आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *