Actor Bled His Wife : इस एक्टर ने किया अपनी बीवी को लहूलुहान, जख्मी हाथ और आंखों की हालत देख कांप जाएगी रूह

Actor Bled His Wife : इस एक्टर ने किया अपनी बीवी को लहूलुहान, जख्मी हाथ और आंखों की हालत देख कांप जाएगी रूह

Actor Bled His Wife

मुंबई, नवप्रदेश। पाकिस्तानी सिनेमा को दुनियाभर में काफी पसंद किया जाता है। इस देश के एक्टर भी पूरी दुनिया में अपना नाम कमा रहे हैं। इन दिनों पाकिस्तानी फिल्म ‘मौला जट्ट’ को लेकर खूब खबरे सामने आ रही (Actor Bled His Wife) हैं।

लेकिन इस बीच पाकिस्तानी सिनेमा जगत से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देश के मशहूर अभिनेता फिरोज खान पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं।

खबर सामने आ रही है कि फिरोज अपनी पत्नी अलीजे से मारपीट करते थे और इसका सबूत उनकी पत्नी ने खुद दिया है, जिसके बाद फिरोज के फैंस काफी हैरान रह गए हैं।

इन दिनों फिरोज खान अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं। खबर आ रही है कि फिरोज खान ने अपनी पत्नी से मारपीट की है, जिसकी तस्वीरें अलीजे ने साझा (Actor Bled His Wife) की हैं।

हाल ही में, फिरोज खान ने अपनी 4 साल की शादी को तोड़ने का ऐलान किया था और अब अलग होने के बाद फिरोज खान की पत्नी ने उनपर मारपीट का आरोप लगाया है। आपको बता दें, दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी बीच उनकी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें उनकी पत्नी अलीजे जख्मी नजर आ रही (Actor Bled His Wife) हैं।

अलीजे के जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, उन फोटोज में  उनके हाथ और आंखों पर चोट दिखाई दे रही है। अलीजे के शरीर पर मारपीट के निशान देखने के बाद साफ पता चल रहा है उनको कितनी बेरहमी से पीटा गया है।

दावा किया जा रहा है कि उनके साथ ये मारपीट फिरोज खान ने की है। इससे पहले फिरोज खान की पत्नी ने भी खुलासा किया था कि उनको फिजिकल और मेंटर टॉर्चर का सामना करना पड़ा है।

अलीजे ने फिरोज खान के खिलाफ एक ओपन लेटर लिखा था जिसके जरिए उन्होंने एक्टर की पोल खोली थी। अलीजे ने बताया था कि उनकी चार साल की शादी कितनी मुश्किलों से भरी रही है।

उन्होंने बताया कि मुझे पति के हाथों काफी बेइज्जत होना पड़ा है, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ने फैसला किया है कि मैं अपनी पूरी जिंदगी इस तरह डर-डरकर नहीं जी सकती हूं। इसके बाद उन्होंने तलाक का फैसला लिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *