Active Patients : त्योहारों ने बढ़ाई चिंता, हफ्तेभर में आंकड़ा 214 से बढ़कर 285 पहुंचे

Active Patients : त्योहारों ने बढ़ाई चिंता, हफ्तेभर में आंकड़ा 214 से बढ़कर 285 पहुंचे

Active Patients: Festivals increase concern, figure increased from 214 to 285 in a week

Active Patients

रायपुर/नवप्रदेश। Active Patients : छत्तीसगढ़ में त्योहारी सीजन ने चिंता बढ़ा दी है। दरअसल एक हफ्ते में एक्टिव मरीजों की संख्या 214 से बढ़कर 285 हो गई। नि:संदेह यह सभी के लिए चिंता का विषय है। एक्सपर्ट ने दी बड़ी सावधानी से त्योहार मनाने का निर्देश। उनका कहना है कि अगर लोगों ने लापरवाही की तो भविष्य में उनके परिवार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

छत्तीसगढ़ में कम हो रहा कोरोना संक्रमण फिर बढ़ रही है। देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के 31 नए मामलों का पता चला है। सप्ताह भर पहले प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 214 थी। अब यह संख्या बढ़कर 285 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश भर में कोरोना के 23 हजार 331 नमूनों की जांच हुई।

इसमें 31 मामलों में कोरोना (Active Patients) की पुष्टि हुई है। 9 लोगों को कोरोना के इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया। इनको शामिल कर प्रदेश में अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 10 लाख 5 हजार 957 हो गई है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना से किसी की मौत रिपोर्ट नहीं हुई है।
पिछले एक सप्ताह के ट्रेंड पर गौर करें तो बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या साफ देखी जा सकती है। 22 अक्टूबर को प्रदेश में 22 नए केस आए थे। उस दिन सक्रिय मरीजों की संख्या 214 थी।

23 अक्टूबर को नए मरीज 28 थे और एक्टिव मरीजों की संख्या 230 हो चुकी थी। 24 अक्टूबर को नए मरीजों की संख्या केवल 20 रही। उस दिन एक्टिव मरीजों की संख्या भी 219 हो चुकी थी। 25 अक्टूबर को नए मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हुई तो एक्टिव मरीजों की संख्या 234 हो गई।

26 अक्टूबर को 26 नए मरीज मिले और सक्रिय मरीजों की संख्या 239 हो चुकी थी। 27 अक्टूबर को 28 नए मरीज मिले। केवल 12 लोग डिस्चार्ज हुए। ऐसे में एक्टिव मरीज बढ़कर 249 हो गए। 28 अक्टूबर को 31 नए मरीज मिले, केवल 9 ठीक हुए। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 285 तक पहुंच गए। डॉक्टरों का कहना है, त्योहारों की भीड़ को देखते हुए यह आंकड़े चिंता बढ़ा सकते हैं। हमें अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

दुर्ग-कोरबा-रायपुर में सबसे अधिक केस

गुरुवार को सबसे अधिक 7 मरीज दुर्ग जिले में मिले। वहां एक्टिव मामलों (Active Patients) की संख्या बढ़कर 56 हो गई है। कोरबा में केवल एक केस मिला। लेकिन, वहां एक्टिव मरीजों की संख्या 36 है। रायपुर में 5 केस मिले। यहां एक्टिव केस की संख्या 34 हो गई है। बस्तर में 30 और जांजगीर-चांपा में 24 मरीज हैं।

सात जिलों में कोरोना का कोई केस नहीं

गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 7 ऐसे जिले ऐसे रहे, जहां कोरोना का एक भी मरीज सामने नहीं आया है। इन जिलों में बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, महासमुंद, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, सूरजपुर और नारायणपुर शामिल हैं। राजनांदगांव, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा और कोरिया में केवल एक-एक मरीज मिले हैं।

महामारी के खिलाफ युद्ध व्यर्थ नहीं जाना चाहिए

कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है। हालात सुधर रहे हैं। सरकार त्योहारी सीजन में लोगों से अत्यधिक सतर्क रहने और कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह कर रही है, ताकि महामारी के खिलाफ जंग में अब तक मिली सफलता बेकार न जाने पाए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *