युवक को थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर पर कार्रवाई, सीएम बोले -मैं इससे क्षुब्ध हूं और पीडि़त नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं
-surajpur collector: मुख्यमंत्री ने नवयुवक का नया मोबाईल फोन उपलब्ध कराने के भी दिए निर्देश
रायपुर। surajpur collector: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर द्वारा कलेक्टर एक नवयुवक से दुव्र्यवहार के मामले में जहां कलेक्टर पर कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से हटाए जाने के निर्देश दिए है, वहीं कहा कि इस घटना से मैं भी क्षुब्ध हूं और पीडि़त नवयुवक और उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज एक के बाद एक तीन ट्वीट कर इस घटना पर सबसे पहले जहां सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए संयुक्त सचिव मंत्रालय स्थानांतरित करने के निर्देश दिए, वहीं दूसरे ट्वीट में कहा कि किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस घटना से मैं क्षुब्ध हूं। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं। श्री बघेल ने अपने तीसरे ट्वीट में कलेक्टर के दुव्र्यवहार के दौरान नवयुवक का क्षतिग्रस्त मोबाइल की प्रतिपूर्ति के रूप में उस नवयुवक को नया मोबाइल फोन उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिए है।