Action on Alcohol : गश्त के दौरान पकड़ी गई गोवा शराब...बैक टू बैक कार्यवाई

Action on Alcohol : गश्त के दौरान पकड़ी गई गोवा शराब…बैक टू बैक कार्यवाई

Income Tax Raid: IT raids on businessmen of many districts including Raipur-Durg-Bhilai

Income Tax Raid

बलौदाबाजार/नवप्रदेश। Action on Alcohol : कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा 7 अक्टूबर 2022 को गस्त के दौरान सर्कल बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम ढाबाडीह में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई  में 150 नग मध्यप्रदेश निर्मित गोवा मदिरा पाव (27 ब.ली.) जब्त की गयी है।

साथ ही आरोपी सुलाभ ध्रुव पिता बैशाखु ध्रुव उम्र 45 वर्ष  निवासी ढाबाडीह (Action on Alcohol) थाना बलौदाबाजार एवं उसी प्रकार 8 अक्टूबर 2022 को गश्त के दौरान सर्कल सिमगा क्षेत्र के ग्राम चोरहा नवागांव में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्यवाही में 165 नग मध्यप्रदेश निर्मित गोवा मदिरा पाव (29.7 ब.ली.) जब्त कर आरोपी राजू लाल पिता शिवचरन गिधौड़े उम्र 45 वर्ष निवासी चोरहा नवागांव थाना सिमगा के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क),34(2),59(क),36 के तहत प्रकरण कायम कर जेल भेज दिया गया।

उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी (Action on Alcohol) डॉ समीर मिश्रा, आबकारी उपनिरीक्षक, सुकांत पाण्डेय, जलेश सिंह,विपिन पाठक, आबकारी मुख्य आरक्षक, सूर्यकांत वर्मा, राधागिरी गोस्वामी, देवीप्रसाद तिवारी, नगर सैनिक तामेश्वर ध्रुव, विश्वनाथ जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *