Achievement : पत्रकार सोमेश पटेल का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज
रायपुर/नवप्रदेश। Achievement : प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार सोमेश पटेल का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है।दरअसल उन्हें यह सम्मान कोरोनाकाल के दौरान लगातार रिपोर्टिंग करने के लिए मिला है। उन्होंने सैकड़ों जिंदगी को रुपए व खाने-पीने की वस्तुएं देकर बचाई है। ऐसे तमाम सेवा कार्यों को लेकर उन्हें यह अवार्ड मिला है।
अपनी इस उपलब्धि पर सोमेश ने बताया कि यह सम्मान कोरोना काल में ग्राउंड जीरो रिपोर्टिंग को लेकर मिला है। छोटी उम्र से ही कुछ कर गुजरने का जज्बा रखने वाले सोमेश पटेल छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के रहने वाले है। इनका जन्म बैकुंठपुर जिले में हुआ। वह 13 अलग-अलग चैनलों में कार्य कर चुके हैं।
पहले मिल चुके हैं कई सम्मान
सोमेश को (Achievement) भारत सरकार के डिफेंस मिनिस्ट्री का भी अवार्ड मिल चुका है। 2021 में भगत सिंह अवॉर्ड मिला है। 2022 में दिल्ली में मीडिया एक्सिलेंट अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं। अब 2022 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी इनका का नाम दर्ज हो चुका है।