आज बेबाक : आतिशी के मुताबिक हर मोर्चे पर विफल सिद्ध हो रही रेखा सरकार

आज बेबाक : आतिशी के मुताबिक हर मोर्चे पर विफल सिद्ध हो रही रेखा सरकार

According to Atishi, Rekha government is proving to be a failure on every front

According to Atishi, Rekha government is failing

According to Atishi, Rekha government is failing: नई दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी लगातार आतिशबाजी कर रही हैं। नई दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार के खिलाफ वे ऐसी मिसाइलें दाग रही हैं कि ईरान, इजराइल और अमेरिका भी शर्म से चुल्लू भर पानी में डूब मरे।

दिल्ली के लोग तो उन्हें तोपची कहने लगे हैं। आतिशी के मुताबिक रेखा गुप्ता सरकार हर मोर्चे पर विफल सिद्ध हो रही है। नई दिल्ली के बाशिंदे भाजपा की सरकार बनाकर पछता रहे हैं। क्या करें बेचारी ? उनके लिए अंगूर खट्टे जो निकले। ऐसे में खिसयानी बिल्ली की तरह खंबा नोचने के अलावा वे भला और क्या कर सकती हैं?

You may have missed