Accident VIDEO: दिल दहला देने वाला वीडियों… बाइक पर सवार युवती कार से टकराकर हवा में उड़ गई…पुलिस ने लिखा मात्र 900…

Accident VIDEO: दिल दहला देने वाला वीडियों… बाइक पर सवार युवती कार से टकराकर हवा में उड़ गई…पुलिस ने लिखा मात्र 900…

Accident VIDEO, Shocking video,The girl riding a bike collided with the car and flew into the air, The police wrote only 900,

accident

नई दिल्ली। Accident VIDEO: छोटी-छोटी दुर्घटनाएं अक्सर बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बनती हैं। हमेशा बाइक चलाते समय हेलमेट और वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से आकस्मिक क्षति के जोखिम को कम करने में मदद मिलती है।

फिलहाल एक वीडियों (Accident VIDEO) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती कार से टकराकर हवा में उड़ जाती है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सिर पर लगे हेलमेट ने इस भीषण हादसे में युवती को बचा लिया है।

इस वीडियो को उत्तर प्रदेश पुलिस सचिन कौशिक ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो को पहले हैदराबाद सिटी पुलिस ने शेयर किया था। वीडियो (Accident VIDEO) में सड़क पर एक कार और उसके पीछे स्कूटी सवार एक युवती दिखाई दे रही है। हालांकि कार अचानक सड़क पर मुड़ जाती है और तेज गति से आ रही युवती ने कार को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोर की थी कि लड़की हवा में उड़ गई। लेकिन हेलमेट पहनने से ही उसकी जान बच जाती है। अगर उसने हेलमेट नहीं पहना होता तो वह गंभीर रूप से घायल हो जाती। सचिन कौशिक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है। कैप्शन में उन्होंने कहा, ‘ मात्र 900 रुपये में कुछ मिले या ना मिले, जीवन जरूर मिलता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *