Accident : ओवरटेक कर रही कार सामने आ रहे वाहन से जा टकराई, 6 की दर्दनाक मौत

Accident : ओवरटेक कर रही कार सामने आ रहे वाहन से जा टकराई, 6 की दर्दनाक मौत

Accident: Overtaking car collided with oncoming vehicle, 6 died painfully

Accident

सिरोही Accident : राजस्थान में सिरोही के नजदीक नेशनल हाइवे पर एक बेकाबू ट्रेलर ने 2 कारों को भीषण टक्कर मार दी। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। 5 लोग घायल भी हुए हैं। यह रोड एक्सीडेंट नेशनल हाइवे-62 पर ट्रेलर के डिवाइडर क्रॉस कर कारों से टकराने की वजह से हुआ है।

ओवरटेक कर रही कार सामने आ रहे वाहन से जा टकराई

रविवार सुबह (Accident) सिरोही के पालड़ी थाना इलाके के उथमण टोल नाके के पास यह एक्सीडेंट हुआ। पाली से सिरोही की तरफ आ रहा एक अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर को क्रॉस कर अपोजिट साइड में चला गया और सामने की तरफ से आ रही दो कारों से टकरा गया। इस भीषण हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है और घायलों का इलाज जारी है। सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

बेटी को परीक्षा दिलाने जा रहे थे पाली

जानकारी के मुताबिक, हादसे में मौत का शिकार हुए परिवार के लोग अपनी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए पाली जा रहे थे और उसी दौरान यह हादसा हुआ। इस एक्सीडेंट में कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने जा रही सुगना सहित एक 4 महीने की बच्ची की भी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक फिलहाल मौके से फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

लिफ्ट लेकर जल्दी पहुंचना चाहती थी घर

हादसे के दौरान मौत (Accident) का शिकार हुई पोनी देवी अपनी दो बेटियों के साथ कार में सवार हुई थी। महिला को उस वक़्त यह अंदेशा बिल्कुल भी नहीं हुआ होगा कि जिस कार में जल्दी घर पहुंचने की गरज से लिफ्ट ले रही हैं, वो कार उसे कभी घर तक नहीं ले जा पाएगी। हादसे में पोनी देवी सहित उसकी एक 4 महीने की बेटी की मौत हो गई है। वहीं, उसकी 5 साल की दूसरी बेटी घायल है। जिसे अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *