Accident In Foam Factory In Raipur Gondwara : भयानक आग, दो महिला कर्मचारी की मौत

Accident In Foam Factory In Raipur Gondwara : भयानक आग, दो महिला कर्मचारी की मौत

Accident In Foam Factory In Raipur Gondwara :

Accident In Foam Factory In Raipur Gondwara :

रायपुर/नवप्रदेश। Accident In Foam Factory In Raipur Gondwara : राजधानी रायपुर के गोंदवारा स्थित Sleep pro कंपनी की गद्दा गोदाम में भीषण आग लग गई। रायपुर के गोंदवारा में फोम फैक्ट्री में लगी आग। पुलिस और शासन के अधिकारी मौके पर मौजूद। दो महिला कर्मचारी की मौत। दमकल की गाड़ी मौके पर मौजूद ,आग बुझाने की कोशिश जारी। खमतराई थाना क्षेत्र का मामला।

राजधानी रायपुर के गोंदवारा स्थित Sleep pro कंपनी की गद्दा गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। इस भीषण आग में 2 लोगों की जलकर मौत हो गई है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम की टीम है मौजूद। 3 एंबुलेंस और 2 फायर बिग्रेड मौके पर मौजूद है।

श्री गुरुनानक मैट्रेस स्लीप प्रो कम्पनी में गोंदवारा में फोम फैक्ट्री में आग लगी थी। जिसमे 7 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिसमे से 5 को बचाया गया, सरोरा निवासी 2 महिलाओं यमुना और रामेश्वरी की जलने से मृत्यू हो गई है । पुलिस और शासन के अधिकारी मौके पर मौजूद है। दमकल की गाड़ी मौके पर अभी आग बुझ गई है।

फोम फैक्ट्री में हादसे के दौरान कितने मजदूर अंदर फंसे हुए है और जान-माल का कितना नुकसान हुआ इसका अनुमान फ़िलहाल अफसर लगाने में जुट गए हैं। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन के उच्चाधिकारी, पुलिस विभाग के अफसर समेत फैक्ट्री संचालक नहीं पहुँच पाए थे। लेकिन दमकल विभाग और संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस समेत आसपास रहने वाले मौके में मदद के लिए जुटे हुए हैं। आग लगने के कारणों और किसी भी तरह की चूक का मामला जाँच के बाद ही सामने आएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *