यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गढ़वा/अंबिकापुर  । झारखंड के गढ़वा जिले में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में 1 महिला समेत 7 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 43 यात्री घायल हो गए. घायलों में से कुछ को रांची और पलामू रेफर किया गया है. बाकी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से 22 लोग अंबिकापुर के रहने वाले हैं, जबकि 18 पलामू और गढ़वा जिलों के हैं. मृतकों में दो पलामू के छतरपुर, दो अंबिकापुर और एक गढ़वा के नगरउटारी के निवासी थे. दो की पहचान नहीं हो पाई है. घटना में बस चालक की भी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक चालक को नींद आ जाने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और घाटी में पलट गई. सूचना पाकर पुलिस व प्रशासन की टीम घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. शवों को बस से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बस छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से गढ़वा आ रही थी. इसमें कुल 59 लोग सवार थे.

गढ़वा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस के शीशे तोड़कर जवानों को अंदर घुसाया गया और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. यात्रियों में दहशत का माहौल था. 43 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रांची और पलामू रेफर किया गया है. बाकी का गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *