सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित दस माह के बच्चे की मौत

सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित दस माह के बच्चे की मौत

जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा जिले के डभरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक सडक़ हादसे में सक्ति में विद्युत विभाग में पदस्थ महिला जेई नेहा महंत एवं उसका 10 माह के बेटे तन्मय महंत सहित एक अन्य महिला की भी मौेत हो गई।
जानकारी के अनुसार जांजगीर में पदस्थ कृषि वैज्ञानिक खेमा दास का परिवार शादी कार्यक्रम के लिए ग्राम कुधरी आए हुए थे तभी भद्री चौकी के पास कैप्सूल वाहन ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो सवार 8 लोगों में से 2 महिला एवं 1 बच्चे की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हैं जिसे पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से तत्काल इलाज के लिए खरसिया सिविल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती किया गया। बताया जा रहा है, दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन शासकीय वाहन है। जांजगीर में पदस्थ कृषि वैज्ञानिक खेमा दास के परिवार शादी कार्यक्रम हेतु कुधरी आए हुए थे और लौटते वक्त भदरी चौक के पास यह घटना हो गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *