Abujhmad Naxal Operation News : अबूझमाड़ बना नक्सल ऑपरेशन का ग्राउंड ज़ीरो…डीआरजी ने 20 नक्सलियों को किया ढेर…कई टॉप कमांडर घेरे में…

नारायणपुर/अबूझमाड़, 21 मई| Abujhmad Naxal Operation News : छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे सबसे बड़े ऑपरेशनों में से एक ने बड़ा मोड़ ले लिया, जब नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के डीआरजी (District Reserve Guard) जवानों ने अबूझमाड़ के माड़ क्षेत्र में 20 से अधिक नक्सलियों को ढेर कर दिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन तड़के सुबह शुरू हुआ और अभी भी गोलीबारी जारी है। मुठभेड़ के दौरान मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है, जबकि कई वांछित कमांडर और टॉप लीडर्स सुरक्षा बलों के घेरे में हैं।
ऑन-ग्राउंड रिपोर्ट्स के अनुसार:
मुठभेड़ सुबह से लगातार जारी है।
डीआरजी जवानों ने पूर्व नियोजित रणनीति के तहत घेराबंदी की (Abujhmad Naxal Operation News)थी।
ऑपरेशन की अगुवाई विशेष इंटेलिजेंस के आधार पर की गई है।
घटनास्थल से हथियारों, गोला-बारूद और दस्तावेज़ों की जब्ती की भी खबर है।