अबूझमाड़ में मुठभेड़; पांच नक्सली ढेर, दो जवान घायल

अबूझमाड़ में मुठभेड़; पांच नक्सली ढेर, दो जवान घायल

naxals, police informant, suspicion, teacher, kill, navpradesh

naxals

नारायणपुर/नवप्रदेश। अबूझमाड़ (abujhamad) के जंगलों में शनिवार को सुरक्षाबल के जवानों (jawan) व नक्सलियों (naxals) के बीच हुई मुठभेड़ (encounter) में पांच नक्सली (five naxals) मारे (killed) गए हैं। मुठभेड़ में दो जवानों के घायल होने की भी खबर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों ओर से करीब डेढ़ घंटे तक ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई। हालांकि जवानों का बढ़ता दबाव देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग निकल गए। जवानों की मानें तो मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। घटना स्थल पर सर्चिंग की जा रही है।

डीआईजी नक्सल (naxal) ऑपरेशन सुंदरराज पी ने इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी केे मुताबिक, शनिवार सुबह अबूझमाड़ के जंगलों में नक्सलियों (naxals) के मौजूदगी होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों (jawan) को जंगलों की ओर रवाना किया गया। जवान जैसे ही नक्सलियों के नजदीक पहुंचे, नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *