Abdur Rahman Siddiqui Suspended : छांगुर गैंग से साठगांठ पर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर निलंबित

Abdur Rahman Siddiqui Suspended : छांगुर गैंग से साठगांठ पर क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर निलंबित

Abdur Rahman Siddiqui Suspended

Abdur Rahman Siddiqui Suspended

छांगुर गैंग से संबंधों और लापरवाही के आरोप में गाजियाबाद के क्राइम ब्रांच प्रभारी को निलंबित किया गया है। जांच मेरठ पुलिस के इनपुट के बाद हुई।

Abdur Rahman Siddiqui Suspended : धार्मिक मतांतरण और मनी लांड्रिंग के आरोपों में घिरे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के गैंग से संबंध रखने के आरोप में गाजियाबाद क्राइम ब्रांच के प्रभारी निरीक्षक अब्दुर रहमान सिद्दीकी को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मेरठ पुलिस से मिले इनपुट के बाद की गई, जिसमें सामने आया कि सिद्दीकी ने छांगुर के सहयोगी बदर अख्तर पर लगे एक गंभीर मामले में लापरवाही बरती थी।

सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2019 में मेरठ के सिविल लाइन थाने में तैनाती के दौरान बदर अख्तर पर एक एयर होस्टेस को गायब करने का आरोप लगा था। लेकिन इंस्पेक्टर(Abdur Rahman Siddiqui Suspended) सिद्दीकी ने न तो उचित जांच की, और न ही पीड़ित परिवार की शिकायत सुनी, बल्कि उन्हें कथित तौर पर धमकाकर मामला दबाने की कोशिश की। इस प्रकरण में ATS भी सक्रिय है, क्योंकि यह केस छांगुर गैंग की संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ा है।

बुधवार को मेरठ पुलिस की रिपोर्ट गाजियाबाद(Abdur Rahman Siddiqui Suspended) कमिश्नरेट को भेजी गई, जिसके बाद पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड ने तत्काल निलंबन की संस्तुति की। मालूम हो कि सिद्दीकी को पिछले साल गणतंत्र दिवस पर ‘सर्वश्रेष्ठ कार्य’ के लिए सम्मानित भी किया गया था।वर्तमान में वे क्राइम ब्रांच प्रभारी पद पर तैनात थे और इससे पहले क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने के इंचार्ज रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *