आज बेबाक : बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना

Abdullah Diwana in someone else's wedding
Aaj Bebaak: इसे ही कहते हैं बेगानी शादी में अब्दुल्ला दिवाना। एक खबरिया चैनल में डिबेट के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की धर्म पत्नि और सपा सांसद डिम्पल यादव पर अभ्रद टिप्पणी कर दी।
जिसपर खुद डिम्पल यादव और उनके पति परमेश्वर अखिलेश यादव ने तो कोई ऐतराज नहीं जताया लेकिन भाजपाईयों ने इसे एक भारतीय नारी का अपमान करार देते हुए सिर पर आसमान उठा लिया। यह तो मुद्दई सुस्त गवाह चुस्त वाली बात हो गई। यह पीडीए का आपसी मामला है। भाजपाईयों को दूसरे के फटे में टांग अडाकर खालीपीली बोम नहीं मारना चाहिए।