Aazadi ka Amrit Utsav in CCSGMC : बारिश की तेज बूँदें नहीं बनी आजादी के जश्न में बाधक
दुर्ग/नवप्रदेश। Aazadi ka Amrit Utsav in CCSGMC : चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दुर्ग में आज़ादी का अमृत उत्सव बेहद हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि इस चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. प्रदीप कुमार पात्रा ने ध्वजारोहण किया एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. अतुल मनोहर राव देशकर इस गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बारिश की तेज़ बूंदे भी कार्यक्रम के आयोजन की उमंग व उत्साह पर कोई प्रभाव न डाल सकी।
मुख्य अतिथि डॉ. पात्रा सर के अपने उद्बोधन में कहा कि आज भारत की ओर पूरा विश्व आशा भरी निगाह से देखता है। हमारा देश प्रेम साल में दो दिन ही नहीं बल्कि हर दिन व पूरे जीवन यूँ ही बना रहना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. देशकर ने शहीदों को नमन करते हुए कोविड काल में डॉक्टर्स और स्टॉफ के योगदान को सराहना की। वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक डॉ. ओमेश खुराना ने करोना संक्रमण काल में सफाई कर्मचारियो व पैरामेडिकल स्टॉफ के विशेष योगदान पर उनका वंदन किया।
नर्सिंग स्टॉफ जैकलिन दान ने कहा कि हम सब अपने प्रयासों से चंदूलाल चंद्राकर चिकित्सा महाविद्यालय व सम्बद्ध चिकित्सालय को इतना विकसित करेंगे कि यहाँ की सेवाएं किसी भी प्राइवेट अस्पताल की सेवाओं से भी बेहतर बन पड़ेंगी।
इस अवसर पर आयोजित संस्कृति कार्यक्रम (Aazadi ka Amrit Utsav in CCSGMC) में डॉ. सुरप्रीत चोपड़ा, डॉ. सृजन काज़ा, डॉ. स्नेहा वर्मा,डॉ. हर्षा रामटेके, डॉ. वर्तिका सिंह सहित चिकित्सा छात्रों साकेत, त्रिलोक व मेघदीप ने प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दी व कार्यक्रम का सुमधुर संचालन डॉ. नवीन गुप्ता ने किया।