Aatmanirbhar Bharat : स्टेशन परिसर में स्टाल देखने पहुंचे...? |

Aatmanirbhar Bharat : स्टेशन परिसर में स्टाल देखने पहुंचे…?

Aatmanirbhar Bharat: Arrived to see the stall in the station premises...?

Aatmanirbhar Bharat

सेक्रो अध्यक्षा राधा गुप्ता ने यात्रियों एवं जनता से खरीदने के लिए किया आह्वान

Aatmanirbhar Bharat: Arrived to see the stall in the station premises...?

रायपुर/नवप्रदेश। Aatmanirbhar Bharat : भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष में रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे स्टेशनों पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के प्रतीक के रूप में सरकारी निकायों से हथकरघा/खादी के प्रदर्शनी सहित बिक्री स्टॉल खोला।

इसी कड़ी में रायपुर रेलवे परिसर में भारत की आजादी के 75वें साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है । इस उपलक्ष में रायपुर स्टेशन पर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के प्रतीक (Aatmanirbhar Bharat) के रूप में सरकारी निकायों से समन्वय कर हथकरघा एवं खादी के प्रदर्शनी-के साथ साथ बिक्री के लिए स्टाल खोला गया है। रायपुर स्टेशन पर हथकरघा व खादी की प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्टाल 14 से 22 अगस्त तक के लिए दोपहर एक बजे से रात 9 बजे तक उपलब्ध है। यह पूरी तरह से सरकार से सरकार मॉडल ‘आत्मनिर्भर भारत’ के प्रतीक के रूप में हथकरघा-खादी को बढावा देने के लिए किया जा रहा है।

75 स्टेशनों का चयन

ज्ञात हो कि, रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे स्टेशनों पर आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) के प्रतीक के रूप में सरकारी निकायों से हथकरघा/खादी के प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्टॉल खोलने के देशभर से 75 स्टेशनों को चुना गया, जिसमें हथकरघा ब खादी स्टॉल की प्रदर्शनी के साथ ही बिक्री भी कर सकेंगे। उसमे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर एवं रायपुर स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर स्टेशन परिसर में यात्रियों को बाधा रहित स्थान मिला है, जहां से आम जनता सुगमता से देख व खरीदी कर सकेंगे। रेलवे मुख्यालय स्तर पर संबंधित जोनल रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/यात्री सेवा (सीसीएम/पीएस और कैटरिंग) और मंडल स्तर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) को अपने मुख्यालय और मंडलों में इस योजना को निष्पादित और कार्यान्वित करने के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

यात्रियों एवं जनता से खरीदने किया आह्वान

इस कड़ी में 15 अगस्त को मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता एवं अध्यक्षा (Aatmanirbhar Bharat) सेक्रो राधा गुप्ता ने रायपुर स्टेशन पर हथकरघा व खादी के प्रदर्शनी-सह-बिक्री स्टाल का अवलोकन किया गया। इस मौके पर उन्होंने रायपुरवासियों को प्रदर्शनी देखने की अपील की। आत्मनिर्भर भारत के प्रतीक के रूप में खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन रायपुर के समन्वय से हथकरघा व खादी के प्रदर्शनी- सह-बिक्री स्टाल लगाई गई है।

मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता एवं सेक्रो अध्यक्षा राधा गुप्ता ने खादी से बने वस्त्रों को बढावा देने के लिये बुनकरों और कारीगरों द्वारा बनाए गए हैंडलूम और मेक इन इंडिया उत्पादों को स्वंय भी खरीदा तथा यात्रियों एवं जनता से इन्हें खरीदने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विपीन वैष्णव भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *