Aatm Nirbhar Package 3.0 : कोरोना काल में गई जिनकी नौकरी, उन्हें अब ऐसे मिल सकेगा रोजगार, केंद्र ने...

Aatm Nirbhar Package 3.0 : कोरोना काल में गई जिनकी नौकरी, उन्हें अब ऐसे मिल सकेगा रोजगार, केंद्र ने…

aatm nirbhar package 3.0, finance minister sitaraman on aatm nirbhar package 3.0, navpradesh

aatm nirbhar package 3.0

नई दिल्ली/ए. । Aatm Nirbhar Package 3.0 : कोरोना काल में रोजगार गंवाने वालों के लिए केंद्र सरकार आत्म निर्भर पैकेज 3.0 (aatm nirbhar package 3.0) के तहत एक बड़ी योजना शुरू करने जा रही है। कोरोना काल में नौकरी गंवाने वालों को फिर से फिर से रोजगार दिलाने के उद्देश्य से गुरुवार को आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना शुरू करने की घोषणा की।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसके लिए आत्मनिर्भर पैकेज 3.0 की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मार्च में प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना शुरू की गई थी और अब यह नई योजना शुरू की गई है। इसका लाभ उनको मिलेगा जिनकी नौकरी कोरोना काल में चली गई।

ऐसी है केंद्र की योजना

  • योजना का लाभ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में पंजीकृत लोगों को मिलेगा।
  • यह योजना 30 जून 2021 तक चलेगी।
  • इसके तहत ऐसे लोगों को लाभ होगा जिनका वेतन 15 हजार रुपये मासिक से कम है और वह ईपीएफओ में पंजीकृत है।
  • एक हजार से कम कर्मचारी वाले संगठनों में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों की ईपीएफओ की 24 फीसदी हिस्सेदारी सरकार देगी जो दो वर्ष के लिए होगी।
  • एक हजार से अधिक कर्मचारी वाले संगठनों में काम करने वालों के ईपीएफओ में सरकार कर्मचारी के अंश के 12 फीसदी का योगदान करेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *