स्मिथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : फिंच

स्मिथ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : फिंच

लंदन । आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने शनिवार को कहा है कि स्टीव स्मिथ इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। भारत और आस्ट्रेलिया को रविवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में आमने-सामने होना है। मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में फिंच ने कहा, जब आपकी टीम में विश्व स्तर के खिलाड़ी आते हैं तो अच्छा होता है, हालांकि यह कुछ खिलाडिय़ों के लिए बुरा रहा, लेकिन स्मिथ मेरे विचार में खेल के तीनों प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में 73 रनों की पारी खेली थी वो भी तब जब टीम 39 रनों पर ही अपने चार विकेट खो बैठी थी। फिंच ने कहा, हमने देखा था कि स्मिथ के पास साफ रणनीति थी। वह बाउंस पर ज्यादा प्रहार नहीं कर रहे थे। 33वें ओवर में वह खेले और हवा में कैच दे बैठे, यह कैच लगभग पकड़ाई आ गया था। इसलिए फिर उन्होंने यह शॉट नहीं खेला। सलामी बल्लेबाज ने कहा, यह हम सभी के लिए बढिय़ा सीख थी। विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ने बताया कि विकेट पर कैसे टिका जाता है।

भारत के खिलाफ स्मिथ और जसप्रीत बुमराह के बीच होने वाली प्रतिद्वंद्विता को लेकर फिंच ने कहा, मैं समझता हूं कि टीम के सभी खिलाड़ी मानसिक और तकनीकि तौर पर तैयार हैं।फिंच ने माना कि कोहली के साथ रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी का संभालना मुश्किल भरा होगा।

उन्होंने कहा, पहले हमने शायद कोहली को कुछ मौके दिए। उन्हें कुछ सीधी गेंदें दीं, फुल लैंग्थ गेंदें दीं और कई बार हुक करने का मौका दिया। हम सभी जानते हैं कि अगर कोहली को मौका मिल गया और वह विकेट पर टिक गए तो उन्हें रोकना मुश्किल है। यही हाल रोहित का है। फिंच ने धोनी और धवन के बारे में कहा, आप सिर्फ दो खिलाडिय़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे सकते, क्योंकि शिखर धवन भी हमारे खिलाफ सफल रहे हैं। आस्ट्रेलिया में हमें धोनी को आउट करने में भी परेशानी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed