संपादकीय: नई दिल्ली में आप की नई नौटंकी

AAP's new drama in New Delhi
AAP’s new drama in New Delhi: नई दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार में कार्यकाल के दौरान किये गये। भ्रष्टाचार पर कैग की रिपोर्ट पर भी एक के बाद एक सदन में चर्चा हो रही है। आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार उजागर हो रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तो नई दिल्ली छोड़कर पंजाब में सक्रिय हो गए हैं। नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व में लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नित नई नौटंकी कर रही है। विधानसभा में तो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का आतिशी सामना नहीं कर पा रही हैं।
इसलिए वे सदन से बाहर सड़क की लड़ाई लड़कर सुर्खियां बटोर रही हैं। आतिशी ने पहले तो भाजपा के चुनावी वादे को लेकर रेखा गुप्ता सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था अपने 22 विधायकों और मुट्ठीभर समर्थकों को साथ लेकर महिला सम्मान निधि के ढाई हजार रुपए कब मिलेंगे के पोस्टर बैनर लेकर आंदोलन किया था। नई दिल्ली के बजट में महिला सम्मन निधि का प्रावधान हो जाने के बाद जब आतिशी के पास और कोई मुद्दा नहीं रह गया तो अब उन्होंने नई दिल्ली में तथाकथित बिजली कटौती को लेकर जगह जगह प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
पत्रकार वार्ता लेकर भाजपा पर आरोप लगाने की आदि हो चुकी आतिशी ने फिर से प्रेस कांफ्रेन्स कर यह आरोप लगाया है कि जब से नई दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है, तब से नई दिल्ली के कई क्षेत्रों में चार घंटे से लेकर आठ घंटे तक बिजली की कटौती की जार रही है। इसलिए लोग अब भाजपा को वोट देकर पछता रहे हैं और अरविंद केजरीवाल की सरकार को याद कर रहे हैैं जो चौबीसों घंटे बिजली दिया करती थी। अपने इस आरोप के पक्ष में उन्होंने मीडिया को कुछ पोस्ट दिखाये हैं। जिसमें लोगों ने बिजली कटौती की शिकायत की थी।
मीडियाकर्मियों ने जब उन पोस्टों की पड़ताल की तो यह पता चला कि बिजली कटौती की शिकायत करने वाले सभी पोस्ट आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ही सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। जबकि हकीकत यह है कि दिल्ली के कुछ स्थानों पर बिजली बंद होने की वजह यह है कि वहां पर संधारण कार्य चल रहा है। नई दिल्ली में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बिजली के तारों का जो मकड़ जाल वर्षों से फैलाया गया है, उसे दुरूस्त किया जा रहा है। इस वजह से विद्युत विभाग पूर्व सूचना देकर कुछ घंटों के लिए विद्युत प्रवाह बंद कर रहा है।
जिसे आतिशी बिजली कटौती का नाम देकर भाजपा सरकार पर निशाना साध रही हैं। इसी तरह उन्होंने नई दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार के मंत्री कपील मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर भी प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि दिल्ली दंगों के लिए कपील मिश्रा को आरोपी बनाने का एक कोर्ट ने ओदश दिया है। इसी मामले को लेकर आतिशी कपील मिश्रा से इस्तीफे की मांग कर रही है ।
वे यह भूल गई हैं कि उनकी सरकार के दौरान खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाले के आरोप में न सिर्फ मामला दर्ज हुआ था बल्कि उन्हें महीनों जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। इसके बाद भी उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया था। ऐसे में आतिशी भला किस मुंह से कपिल मिश्रा का इस्तीफा मांग रही हैं। लगता है आप अब पूरे पांच साल तक इसी तरह की नौटंकी करती रहेंगी।