'AAP' Will Do 'Change Tour' : आज से 'आप' करेगी प्रदेश में 'बदलाव यात्रा' का आगाज

‘AAP’ Will Do ‘Change Tour’ : आज से ‘आप’ करेगी प्रदेश में ‘बदलाव यात्रा’ का आगाज

'AAP' Will Do 'Change Tour' :

'AAP' Will Do 'Change Tour' :

0 रायगढ़, जांजगीर-चांपा से आप नेता करेंगे बदलाव यात्रा का बाजारों से आगाज़

रायपुर/नवप्रदेश। ‘AAP’ Will Do ‘Change Tour’ : आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के इन शहरों से निकलेगी ‘बदलाव यात्रा’। प्रदेश प्रभारी संजीव झा समेत चारों सहप्रभारी बदलाव यात्रा का नेतृत्व करेंगे। हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा जांजगीर-चापा से निकाली जाएगी बदलाव यात्रा जिसमे सहप्रभारी भी शामिल होंगे। कल सोमवार को रायगढ़ से भी पार्टी नेता ‘बदलाव यात्रा’ निकालेंगे।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ‘AAP’ Will Do ‘Change Tour’ : आम आदमी पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। पार्टी बिलासपुर में आयोजित महारैली के बाद पूरे प्रदेश में बदलाव यात्रा शुरू करने जा रही है। इसको लेकर प्रदेश सह प्रभारी एवं पंजाब के विधायक हरदीप सिंह मुंडिया ने एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। मुंडिया ने कहा कि आप सभी ने मिलकर बिलासपुर में बहुत जबरदस्त महारैली का आयोजन किया। महारैली में प्रदेश के कोने-कोने से लोग शामिल हुए। इस महारैली से यहां स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव की लहर चल चुकी है।

‘AAP’ Will Do ‘Change Tour’ : हरदीप सिंह मुंडिया ने बताया कि प्रदेशभर के सभी विधानसभाओं में निकाली जाएगी ‘बदलाव यात्रा’ के माध्यम से प्रदेश की जनता को सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। ‘बदलाव यात्रा’ प्रदेश के सभी विधानसभाओं के मुख्य बाजार में आयोजित की जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

सह प्रभारी ने बताया कि ‘बदलाव यात्रा’ का आगाज आज जांजगीर चांपा से होने जा रहा है। इसके बाद सोमवार को प्रदेश का प्रभारी संजीव झा रायगढ़ से बदलाव यात्रा की शुरुआत करेंगे। बदलाव यात्रा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। पिछले 15 दिनों से बदलाव यात्रा की तैयारी चल रही थी। जिसको आज अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव यात्रा का मकसद प्रदेश के सभी विधानसभाओं में पहुंचना है और जनता से संवाद कर राजनीतिक बदलाव के लिए प्रेरित करना है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *