सोनिया से मिलीं अल्का, थाम सकती हैं कांग्रेस का दामन

सोनिया से मिलीं अल्का, थाम सकती हैं कांग्रेस का दामन

aap, unhappy, alka lamba, congress,

नई दिल्ली/नव प्रदेश। आम आदमी पार्टी (aap) से नाराज (unhappy) चल रहीं दिल्ली की विधायक अल्का लांबा (alka lamba) ने मंगलवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की। जिससे उनके आप (aap) छोड़ कर कांग्रेस (congress) में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। चांदनी चौक से विधायक लांबा का लंबे समय से आप के शीर्ष नेताओं से मतभेद चल रहा है और वह कई मुद्दों पर पार्टी से असहमति भी जता चुकी हैं।

लांबा (alka lamba) मंगलवार सुबह कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पहुंचीं। इसके बाद राजनीतिक हल्कों में उनके कांग्रेस में शामिल होने चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में अगले वर्ष के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं।

गौरतलब है कि लांबा (alka lamba) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई घोषणाओं को पॉलिटिकल स्टंट करार दे चुकी है। उन्होंने कहा था कि वह आप (aap) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना चाहती हैं और अगला विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ेगीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *